23 DECMONDAY2024 3:44:53 AM
Nari

बेदाग दमकती त्वचा के लिए चेहरे पर लगाएं होममेड Clay Mask, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

  • Edited By Kirti,
  • Updated: 15 Jun, 2023 12:33 PM
बेदाग दमकती त्वचा के लिए चेहरे पर लगाएं होममेड Clay Mask, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में काम का स्ट्रेस और शरीर की थकान के चलते लोगों के चेहरे की चमक गायब हो जाती है। जिसे वापिस पाने के लिए कई लोग बाजारू ब्यूटी प्रॉडक्ट्स की तरफ आकर्षित होते है तो कुछ घरेलू चीजों का इस्तेमाल करते है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान है तो घबराएं नहीं। क्योंकि आज हम आपको ऐसे होममेड क्ले मास्क के बारे में बताने जा रहे है जिसके इस्तेमाल से आप चेहरे पर ग्लो वापस पा सकती हैं। तो चलिए जानते है इसके बारे में। 

क्या है क्ले मास्क

क्ले मास्क तरह-तरह की क्ले से तैयार किया जाता है। इसके इस्तेमाल से त्वचा की गंदगी  साफ हो जाती है। यह चेहरा स्मूथ को स्मूथ कर त्वचा को हाइड्रेट भी करता है।

PunjabKesari

ग्रीन क्ले मास्क

जिन लोगों की स्किन ऑयली है वह यह मास्क अपने चेहरे पर अप्लाई कर सकते है। क्योंकि यह मास्क त्वचा से एक्सेस तेल को हटाता है और नेचुरल ऑयल को खत्म किए बिना स्किन को ग्लो देता है।

सामग्री

ग्रीन क्ले -1 बड़ा चम्मच  
मुल्तानी मिट्टी - 1 छोटा चम्मच  
गुलाब जल - 1 बड़ा चम्मच

PunjabKesari

इस तरह करें इस्तेमाल

एक कटोरी में इन सारी सामग्री को एक साथ मिलाएं और स्मूथ पेस्ट तैयार करें।
इसे अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं और सूखने दें।
जब मास्क सूख जाए तो ठंडे पानी से चेहरे को धोकर सुखा लें। 
आपको तुरंत अपने चेहरे पर अंतर नजर आने लगेगा।

बेंटोनाइट क्ले मास्क

यह वोल्कैनिक एश से तैयार की जाती है और यह क्ले मास्क त्वचा की गंदगी को डीप क्लीन करने के अच्छा हो सकता है। त्वचा में किसी तरह के रैश और एक्सेसिव मॉइश्चराइजर की परेशानी से राहत देता है।

PunjabKesari

सामग्री

बेंटोनाइट क्ले -1 बड़ा चम्मच  
डिस्टिल्ड पानी -1 बड़ा चम्मच  
पिसे हुए ओट्स -1 छोटा चम्मच  
टी ट्री ऑयल -2 बूंद

इस तरह करें इस्तेमाल

एक कटोरी में क्ले और ओट्स मिलाएं और इसमें पानी व टी ट्री ऑयल को अच्छे से मिक्स करें।
वेट वाइप्स से एक बार त्वचा को साफ करें और इस मास्क को 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं।
अब पानी से चेहरा साफ कर मॉइश्चराइज करें। इंस्टेंट निखार के लिए 1 छोटा चम्मच दही मिक्स करें। 

PunjabKesari

कॉफी क्ले मास्क

कॉफी क्ले मास्क आपकी त्वचा पर समय से पहले दिख रहे एजिंग साइन्स को कम करता है साथ ही यह त्वचा को डैमेज होने से भी बचाव करता है। इतना ही नहीं अगर आप एक फर्म स्किन पाने की चाहते है तो आप कॉफी क्ले मास्क को चेहरे पर लगा सकते है।

सामग्री

पीसी हुई कॉफी -1 बड़ा चम्मच 
कच्चा दूध -1 बड़ा चम्मच  
मुल्तानी मिट्टी -1 छोटा चम्मच 
हल्दी पाउडर - चुटकी भर 
गुलाब जल-  2-4 बूंद 

PunjabKesari

इस तरह करें इस्तेमाल

एक कटोरी में सारी सामग्री को एक साथ मिलाएं और एक स्मूथ पेस्ट करें। 
फिर इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाकर 10-15 मिनट के छोड़ दें।
हाथों को गीला करके हल्के मोशन से चेहरे पर इसे मसाज करें और फिर ठंडे पानी से मुंह धोकर पैट ड्राई करें। 
2 हफ्ते में एक बार इस मास्क को लगाने से आपको अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे।

 


 

 
 

 

 

 
 

 


 

  

 
 


 

 
 

 

 

Related News