22 DECSUNDAY2024 9:53:45 PM
Nari

चलने-फिरने में लाचार हुई हिमांशी खुराना, बीमारी से परेशान होकर लिया सर्जरी का फैसला

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 12 Sep, 2020 06:55 PM
चलने-फिरने में लाचार हुई हिमांशी खुराना, बीमारी से परेशान होकर लिया सर्जरी का फैसला

पंजाबी एक्ट्रेस और बिग बाॅस 13 की कंटेस्टेंट रह चुकी हिमांशी खुराना अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। लेकिन इन दिनों हिमांशी काफी दर्द में है। खबरें सामने आ रही हैं कि हिमांशी पीसीओएस (PCOS) की समस्या से ग्रस्त है। जिस वजह से उनकी हालत बेहद खराब हो गई है। उन्हें अब व्हीलचेयर का सहारा लेना पड़ रहा है। 

PunjabKesari

चलने में हो रही दिक्कत

एक सूत्र ने जानी-मानी वेबसाइट से बातचीत कर बताया कि उनका PCOS का स्तर काफी खराब हालत में पहुंच चुका है। इसकी वजह से उन्हें ब्लीडिंग भी हो रही है और सूजन भी आ गई है। उन्होंने बताया कि हिमांशी की हालत इतनी खराब हो गई है कि वह ठीक से चल भी नहीं सकती। उन्हें फ्लाइट में भी व्हील चेयर के जरिए ले जाया गया था। सुत्र के अनुसार हिमांशी ने एक शूट के लिए कमिटमेंट दिया था। जिसे वो कैंसिल नहीं करना चाहती थी। लेकिन अब उनकी हालत को देखते हुए वह शूटिंग के बाद अपनी सर्जरी करवाएंगी। 

PunjabKesari

दरअसल, कुछ दिनों पहले हिमांशी की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही थी। जिसमें हिमांशी व्हीलचेयर पर बैठी दिखाई दी। उनकी तस्वीर को देखकर हर कोई यही कह रहा था कि शूटिंग के दौरान वह चोटिल हो गई होंगी। हिमांशी ने भी बीते दिनों इस बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि वह PCOS की समस्या से गुजर रही हैं। उन्होंने कहा था कि इस समस्या के दौरान वजन में काफी बदलाव आता है। साथ ही इसका असर ब्लड प्रेशर पर भी पड़ता है।

PunjabKesari

क्या है पीसीओएस ?

पीसीओएस यानि पॉलीसिस्टिक ओवेरी सिंड्रोम। यह समस्या हार्मोनल असंतुलन के कारण होती हैं। इस समस्या में बाल झड़ने लगते हैं, चेहरे पर मुंहासे होने लगते हैं। इसकी वजह से महिलाओं को अनियमित पीरियड्स और प्रेग्नेंसी में आने वाली परेशानियों का सामना करना पड़ता है। महिलाओं में यह समस्या तनाव और गलत खान-पान के कारण होती है।

Related News