22 DECSUNDAY2024 9:47:26 PM
Nari

कंगना ने किसान प्रोटेस्ट के खिलाफ किया ट्वीट, भड़की हिमांशी खुराना ने यूं दिया करारा जवाब

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 30 Nov, 2020 05:37 PM
कंगना ने किसान प्रोटेस्ट के खिलाफ किया ट्वीट, भड़की हिमांशी खुराना ने यूं दिया करारा जवाब

पंजाब के किसानों का केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ रोष प्रदर्शन जारी है। वहीं इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच झड़प की खबरें भी सामने आई। किसानों प्रदर्शन पर कई स्टार्स के रिएक्शन सामने आए। इस बीच बाॅलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत इस मामलो पर लगातार अपनी राय रख रही हैं। कंगना ने किसान प्रोटेस्ट को विपक्ष की साजिश बताया है। जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया जाने लगा। इसी बीच बिग बा‌स 13 की कंटेस्टेंट और पंजाबी सिंगर हिमांशी खुराना ने कंगना पर निशाना साधा है।

दरअसल, कंगना ने हाल ही में ट्वीट कर लिखा था, 'शर्मनाक...किसानों के नाम पर हर कोई अपनी रोटियां सेक रहा है। उम्मीद है कि सरकार विरोधी तत्वों को फायदा नहीं उठाने देगी और खून के प्यासे गिद्धों और टुकड़े गिरोह के लिए फिर से शाहीन बाग दंगे का जैसे हालात बनने से रोकेगी। कंगना का ये ट्वीट देख भड़की हिमांशी खुराना ने अपना गुस्सा जाहिर किया है।' 

 

हिमांशी ने ट्वीट कर लिखा, 'चलो अब फर्क नहीं रहा आप में और बाॅलीवुड में क्योंकि आपके मुताबित आपके साथ गलत हुआ था तो शायद आप ज्यादा कनेक्ट कर पाती किसानों से चाहे वो गलत हो या सही पर ये सब तानाशाही से कम नहीं।' 

 

इससे पहले हिमांशी ने लिखा था, 'अब ये प्रवक्ता बन गई है। बात को गलत एंगल देना इनसे सीखे कोई ताकि कल को ये लोग कुछ करे पहले से ही लोगों में कारण फैला दिया की क्यों दंगे होंगे। स्मार्ट ना पहली सरकार से पंजाबी खुश थे ना अब अगर हमारे सीएम साहब आ के कुछ करते तो खुद ठंड में सड़कों पर ना निकलते।' 

PunjabKesari

आपको बता दें हिमांशी खुराना भी किसान आंदोलन का समर्थन कर रही हैं। उन्होंने ट्वीट कर भी किसानों का सपोर्ट किया और खुद भी किसानों के आंदोलन में शामिल हुई थी। 

Related News