25 NOVMONDAY2024 9:41:19 AM
Nari

इन वॉल स्टिकर से घर की दीवारों को दें मॉडर्न टच

  • Edited By Shiwani Singh,
  • Updated: 09 Jun, 2021 04:54 PM
इन वॉल स्टिकर से घर की दीवारों को दें मॉडर्न टच

घर अच्छे से सजा हो तो गृहिणी की खूब तारीफ होती है। आज हम आपको वॉल स्टिकर और पेपर से घर की दीवार को डैकोरेट करने के कुछ टिप्स बता रहे हैं। इन टिप्स को अपनाकर आप भी अपने घर को दीजिए मॉडर्न टच-

लिविंग रूम की दीवार

PunjabKesari

लिविंग रूम को मॉडर्न टच देते हुए आप सोफे के पीछे की दीवार को तरह-तरह के वाल स्टिकर या फिर वॉल पेपर से सजा सकती हैं। मार्कीट और ऑनलाइन तरह-तरह के वॉल स्टिकर्स जैसे- बुद्ध, पेड़ों और पक्षियों से जुड़े और लाइटिंग वाले स्टिकर्स मौजूद हैं।

स्टडी रूम

PunjabKesari
स्टडी रूम को डैकोरेट करने के लिए आप हिंदी या इंगलिश में लिखें मोटिवेशनल कोट वाले वॉल स्टिकर्स लगा सकती हैं। ये आपको आत्मविश्वास से भी भरेंगे।

बैडरूम

PunjabKesari

बैडरूम को सजाने के लिए आप ऐसे वॉल स्टीकर ट्राई कर सकती हैं जो प्यार वाली फीलिंग दें। जैसे-लव बर्ड्स, कपल्स, खाली सड़कों से जुड़े स्टिकर्स और फूलों से भरी सड़कों वाले वॉल स्टिकर्स ।

Related News