23 DECMONDAY2024 12:38:22 AM
Nari

Bridal Trend: पत्रलेखा-दीपिका की तरह आप भी दें ब्राइडल दुपट्टे को ट्विस्ट

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 04 Dec, 2021 03:19 PM
Bridal Trend: पत्रलेखा-दीपिका की तरह आप भी दें ब्राइडल दुपट्टे को ट्विस्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस पत्रलेखा पॉल 11 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद एक्टर राजकुमार राव के साथ शादी के बंधन में बंधी। शादी में पत्रलेखा के दुपट्टे ने हर किसी को आकर्षित किया जिसपर उन्होंने अपने पति राजकुमार के लिए एक स्पैशल मैसेज लिखा था। दरअसल, पत्रलेखा के दुपट्टे पर बंगाली में लिखा हुआ था, "अमर पोरन भौरा भालोबाशा, अमी तोमर शो मोर पोन कोरिलम" जिसका अर्थ है, "मैं आपको अपना प्यार से भरा दिल सौंपती हूं"

PunjabKesari

हालांकि इससे पहले दीपिका पादुकोण भी अपने दुपट्टे पर हिंदू श्लोक 'सदा सौभाग्यवती भव' लिखवा चुकी हैं, जिसका अर्थ होता है 'सदा सुहागन रहो'। बात अगर ट्रैंड की करें तो आजकल लड़कियों मेहंदी ही नहीं बल्कि में दुपट्टे, कलीरें, डोरी से लेकर चूड़ियों में नाम या अपने पार्टनर के लिए कोई स्पैशल मैसेज लिखवाने का ट्रेंड चल रहा है।

PunjabKesari

कई दुल्हनें तो दीपिका पादुकोण की तरह अपने दुपट्टे पर 'सदा सौभाग्यवती भव' श्लोक लिखवा चुकी हैं। हालांकि आप इससे कुछ हटकर भी कर सकती हैं।

PunjabKesari

आप अपने ब्राइडल दुपट्टे पर भगवान गणेश का श्लोक "वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥" भी लिखवा सकती हैं। इसका अर्थ है, "घुमावदार सूंड वाले, विशाल शरीर काय, करोड़ सूर्य के समान महान प्रतिभाशाली।। मेरे प्रभु, हमेशा मेरे सारे कार्य बिना विघ्न के पूरे करें॥"

PunjabKesari

देखिए पर्सनलाइज्ड दुपट्टे के कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News