22 JANTHURSDAY2026 12:12:05 PM
Nari

चांदबाली से ट्रेडिशनल लुक में दें रॉयल टच, सूट और साड़ी के साथ जचेंगे खूब

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 06 Apr, 2025 02:52 PM
चांदबाली से ट्रेडिशनल लुक में दें रॉयल टच, सूट और साड़ी के साथ जचेंगे खूब

त्योहारों पर ट्रेडिशनल लुक को ग्रेसफुल और रॉयल बनाने के लिए चांदबाली ईयररिंग्स का ट्रेंड हमेशा ही पसंद किया जाता है। ये झुमके मुगल और राजस्थानी शैली से प्रेरित होते हैं, जिनमें चंद्रमा के आकार का खूबसूरत डिजाइन होता है। त्योहारों पर पहनने के लिए आजकल कई तरह की चांदबाली डिजाइन चलन में हैं, जो आपके लुक को और भी खास बना सकती हैं।  

 चांदबाली की खासियत  

 चांदबाली साड़ी, लहंगा, अनारकली सूट, शरारा, कुर्ता सेट और यहां तक कि इंडो-वेस्टर्न लुक पर भी शानदार लगते हैं।  आजकल चांदबाली डिजाइन्स में मॉडर्न टच दिया जाता है, जिससे वे एथनिक और वेस्टर्न दोनों लुक के साथ पहने जा सकते हैं।  ये झुमके बड़े साइज में होते हैं, जिससे चेहरा और भी आकर्षक नजर आता है।  

PunjabKesari
 कुंदन चांदबाली

कुंदन वर्क वाली चांदबाली राजस्थानी और मुगल शैली को दर्शाती है। - ये झुमके भारी कढ़ाई वाले लहंगे, साड़ी या शरारा के साथ बेहद खूबसूरत लगते हैं।  हरे, लाल या गुलाबी रंग के कुंदन झुमके पहनकर आप त्योहार पर रॉयल दिखेंगी।  

PunjabKesari
पोल्की चांदबाली
 
 पोल्की यानी अनकट डायमंड से सजी चांदबाली का ट्रेंड काफी पॉपुलर है।  ये झुमके आपको एक रिच और रॉयल लुक देते हैं।  पोल्की झुमके आमतौर पर पर्ल और बीड्स के साथ बनाए जाते हैं, जिससे वे और भी खूबसूरत दिखते हैं। पोल्की चांदबाली को सिल्क साड़ी या गोटा-पट्टी वाले सूट के साथ कैरी करें।  

PunjabKesari
मोतिया से सजी चांदबाली

पर्ल चांदबाली में सफेद या कलरफुल मोतियों का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे ये बेहद ग्रेसफुल दिखते हैं।  ये झुमके लाइटवेट और एलिगेंट होते हैं, जो आपको क्लासी लुक देते हैं।  व्हाइट या क्रीम पर्ल चांदबाली को पेस्टल या ब्राइट कलर के आउटफिट के साथ पहनें।  

 

PunjabKesari
मीनाकारी चांदबाली

मीनाकारी झुमके में चटक रंगों और खूबसूरत पैटर्न्स का इस्तेमाल किया जाता है।  ये झुमके खासतौर पर राजस्थानी और गुजराती परंपरा को दर्शाते हैं।  त्योहारों पर ब्राइट कलर की मीनाकारी चांदबाली आपको ट्रेडिशनल और स्टाइलिश लुक देती है। बांधनी या पटोला साड़ी के साथ इस तरह की साड़ी खूब जचती है।

PunjabKesari
 गोल्ड प्लेटेड चांदबाली

 त्योहारों पर  गोल्ड प्लेटेड चांदबाली पहनना एक क्लासिक विकल्प है। ये झुमके लाइटवेट होते हैं और इनमें गोल्ड फिनिश के साथ स्टोन वर्क या पर्ल का काम किया जाता है। गोल्ड प्लेटेड चांदबाली को आप ब्राइट रेड, ग्रीन या ब्लू साड़ी या अनारकली सूट के साथ कैरी करें।  

PunjabKesari
ओवरसाइज़्ड चांदबाली

अगर आप बोल्ड और ड्रामेटिक लुक चाहती हैं तो ओवरसाइज़्ड चांदबाली पहनें।  ये झुमके खासतौर पर फ्लोरल या ज्योमेट्रिक पैटर्नमें आते हैं, जो फेस्टिव लुक में चार चांद लगा देते हैं।  ओवरसाइज़्ड चांदबाली को ब्राइट कलर के लहंगे या साड़ी के साथ पहनें।  

Related News