भारत सहित दुनिया भर में 21 जून यानी कि आज योग दिवस का त्यौहार मनाया गया, हर साल की तरह इस बार भी सभी ने बढ़ चढ़कर इसमें शिरकत की। 21 जून के दिन की एक खासियत है कि यह वर्ष के 365 दिन में सबसे लंबा दिन होता है और योग के निरंतर अभ्यास से व्यक्ति को लंबा जीवन मिलता है इसलिए इस दिन को योग दिवस के रूप में मनाने का निर्णय किया गया।
सात वर्ष पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का आह्वान किया और देखते ही देखते दुनिया के तमाम देश इस मुहिम में शामिल हो गए। आज इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैसूर में एक सामूहिक कार्यक्रम में लोगों के साथ योग किया। इस वर्ष के योग दिवस का विषय "मानवता के लिए योग" है।
प्रधानमंत्री के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सैकड़ों लोगों के साथ योगाभ्यास किया। इसके साथ उन्होंने लोगों से हर दिन योग और प्राणायाम करने का संकल्प करने की अपील की।
नेता ही नहीं अभिनेताओं ने भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अपना योगदान दिया। बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे फिट एक्ट्रेसेज मलाइका अरोड़ा ने भी इस खास मौके पर अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह योगासन करके दिखा रही है।
एक्टर अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर की अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी है। इसके साथ ही उन्होंनें कहा- योग धर्म नहीं विज्ञान है, इसमें शरीर मन आत्मा को जोड़ने का विधान है।