घर में पड़ी अलमारी का इस्तेमाल लोग कपड़े और धन दौलत रखने के लिए इस्तेमाल करते हैं। मगर यदि आप चाहते हैं कि अलमारी में पड़ा आपकी कड़ी मेहनत वाला धन दिन प्रतिदिन बढ़ता जाए, तो अलमारी को वास्तु के हिसाब से ही घर में रखें। वास्तु की मानें तो वास्तु के अनुसार अलमारी की दिशा डिसाइड करने से धन-दौलत में लगातार वृद्धि होती है। आइए जानते हैं वास्तु के अनुसार अलमारी को सही दिशा में रखने के उपाय...
दक्षिण-पश्चिम दिशा
वास्तु की मानें तो धन से जुड़ी कोई भी अलमारी या तिजोरी घर के दक्षिण-पश्चिम कोने में ही रखनी चाहिए। ऐसा करने से जीवन में कभी भी धन और अन्य जरुरी चीजों से जुड़ी कमी आपको नहीं हो पाती। घर के उत्तर-पूर्व कोने में तिजोरी या अलमारी रखने से आपको आर्थिक नुकसान भुगतने पड़ सकते हैं।
जान लीजिए इसका कारण
- अगर घर में पड़ी अलमारी के दरवाजे दक्षिण दिशा की तरफ खुलें तो पैसों के मामले में आपकी जेब हमेशा खाली रहती है।
- आपकी कमाई हुई दौलत बीमारियों या फिर बेवजह कहीं भी खर्च होती रहती है।
अलमारी से जुड़ी कुछ और खास टिप्स...
-जिस तिजोरी या फिर अलमारी में आप धन दौलत रखते हैं, उसे कभी भी डायरेक्ट जमीन पर न रखें।
-ज्यादा न सहीं, कम से कम अलमारी के नीचे एक अखबार जरुर बिछा लें।
-ज्यादा न सही, मगर कुछ रुपए अलमारी के लौकर में जरुर रखें, ऐसा करने से घर में बरकत हमेशा बनी रहती है।
-हो सके तो लौकर में 5-7 सिक्के चांदी के जरुर रखें। ज्यादा न सही तो 2 जरुर रखने चाहिए, 1 या 3 सिक्के रखने से बचें।
-अलमारी का रंग हमेशा हल्का क्रीम या पिंक लें, गहरे-भड़कीले रंग अलमारी के लिए शुभ नहीं माने जाते।
तो ये थे घर में अलमारी रखने से जुड़े कुछ वास्तु टिप्स। तिजोरी रखते वक्त भी आप इन्हीं टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। तेजरी रखते वक्त उसके ऊपर कपड़े जरुर बिछाएं और मां लक्ष्मी की मूर्ति भी जरुर रखें। हर रोज मूर्ति की सफाई करें और धूप जरुर जलाएं। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा आपके ऊपर सदैव बनी रहेगी।
लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP