23 DECMONDAY2024 6:37:28 AM
Nari

दीपावली पर दिखेगा खूबसूरत चेहरा और घने बाल, अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

  • Edited By neetu,
  • Updated: 30 Oct, 2021 04:28 PM
दीपावली पर दिखेगा खूबसूरत चेहरा और घने बाल, अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

त्योहारों का सीजन चल रहा है। इस दौरान लोग पार्टी भी रखते हैं। वहीं बात लड़कियों की करें तो वे पार्टी में खास दिखने के लिए कई दिनों पहले से ही तैयारियों में जुट जाती है। मगर पार्लर जाने में बेहद खर्चा हो जाता है। ऐसे में आप चाहे तो घर पर ही कुछ देसी नुस्खे अपनाकर अपनी खूबसूरती पर चार-चांद लगा सकती है। चलिए आज हम आपको सिर से लेकर हाथों तक की खूबसूरती निखारने के लिए कुछ घरेलू उपायों के बारे में बताते हैं।

हॉट टॉवल से करें पूरे शरीर पर स्क्रब

हल्के गुनगुने पानी में एक सॉफ्ट तौलिया भिगोकर निचोड़ें। इसे पूरे शरीर पर सर्कुलर मोशन में रगड़े। यह शरीर पर स्क्रब की तरह काम करता है और गंदगी निकालता है।

PunjabKesari

टैनिंग के लिए कॉफी स्क्रब लगाएं

एक कटोरी में एक चम्मच कॉफी पाउडर में एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इसे पेस्ट बनाने के लिए अच्छी तरह मिलाएं। अब इसे अपने चेहरे और गर्दन पर समान रूप से और धीरे से लगाएं। कॉफी के साथ नींबू टैन हटाने और त्वचा को हल्का करने में मदद करता है।

दही और गुलाबजल से निखरेगा चेहरा

2 चम्मच दही में गुलाबजल मिलाकर 3-4 मिनट चेहरे की मसाज करें और फिर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें।

चावल के पानी से धोएं चेहरा

चेहरा धोने के लिए दिन में एक बार चावल के पानी का इस्तेमाल करें। इससे रंगत निखरती है और स्किन भी ग्लो करती है।

PunjabKesari

ग्लोइंग स्किन के लिए लगाएं मलाई पैक

मलाई को हाइड्रेट, मॉइस्चराइज्ड और स्किन को ग्लोइंग बनाती है। इसके लिए इसमें शहद मिलाकर हफ्ते में 2-3 बार लगाएं।

ड्राई स्किन के लिए लगाएं छाछ

छाछ रंगत को साफ करने में मदद करता है और इससे स्किन ड्राई भी नहीं होती। हफ्ते में 2-3 बार इससे चेहरे की मसाज करें।

टूथपेस्ट से नाखून बनेंगे चमकदार

टूथपेस्ट की एक पतली परत अपने नाखूनों पर लगाएं। 10 मिनट बाद ब्रश से नाखूनों पर स्क्रब करें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।

PunjabKesari

झड़ते बालों के लिए आजमाएं यह नुस्खा

नींबू के बीजों को सुखाकर पीसें। इसे नारियल या किसी भी तेल में मिलाकर बालों की मसाज करें। इससे बालों का झड़ना कम होगा और नए बाल भी उगेंगे।

 

Related News