02 NOVSATURDAY2024 11:46:46 PM
Nari

Beauty Hacks: होंठों का कालापन दूर करने के लिए अपनाएं ये बेसिक टिप्स

  • Edited By neetu,
  • Updated: 19 Feb, 2022 12:07 PM
Beauty Hacks: होंठों का कालापन दूर करने के लिए अपनाएं ये बेसिक टिप्स

लड़कियां चेहरे की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए अलग-अलग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती है। मगर लिप्स की देखभाल पर ज्यादा ध्यान ना देने पर होंठ काले पड़ने लगते हैं। इसके अलावा ये रुखे-बेजान होकर फटने भी लगते हैं। इसके कारण होंठ बुरे लगने के साथ दर्द भी सहना पड़ सकता है। ऐसे में आप इससे बचने के लिए अपनी स्किन केयर में कुछ बेसिक टिप्स अपना सकती है। चलिए जानते हैं इसके बारे में...

लिप बाम

अक्सर महिलाएं लिप कलर व अपना बजट देकर लिप बाम खरीद लेती है। मगर इसके कारण लिप्स टैन की समस्या होने लगती है। ऐसे में होंठों को नुकसान पहुंचाने की तरह एसपीएफ 30 से ऊपर वाला ही लिप बाम खरीदें। घटिया कंपनी और कम एसपीएफ वाला लिप बाम होंठों को काला करने व नुकसान पहुंचाने का काम करता है।

PunjabKesari

चीनी और शहद से हटाएं डेड स्किन

चेहरे की तरह होंठों पर भी डेड स्किन जमा होती है। इसके कारण लिप्स ड्राई, काले नजर आने लगते हैं। इससे बचने के लिए आप 1-1 चम्मच चीनी और शहद को मिलाकर 5 मिनट तक होंठों की स्क्रबिंग करें। इसके बाद पानी से इसे साफ करके लिप्स पर नारियल तेल लगा लें। इससे आपके होंठों पर जमा डेड स्किन साफ होगी और लिप्स साफ, मुलायम व गुलाबी नजर आएंगे।

स्किन हाइड्रेट रखना जरूरी

एक्सपर्ट अनुसार, होंठों की त्वचा बेहद ही कोमल व नाजुक होती है। इसके हाइड्रेटेट ना होने से त्वचा रूखी-बेजान दिखने लगती है। इसके साथ ही होंठ फटने और काले होने की नौबत आ जाती है। इससे बचने के लिए रोजाना ज्यादा मात्रा में पानी पीएं। आप नारियल पानी और फलों का जूस भी पी सकती है। इसके अलावा सोने से पहले नाभि व होंठों पर नारियल तेल जरूर लगाएं।

PunjabKesari

नींबू, आलू और चुकंदर से बनाए लिप बाप

आप घर पर नेचुलर लिप बाप बनाकर इस्तेमाल कर सकती है। इससे आपको होंठ गहराई से पोषित होंगे। इसतरह इनकी ड्राईनेस व कालापन दूर होकर होंठ मुलायम और गुलाबी नजर आएंगे। इसके लिए एक कटोरी में 1-1 छोटा चम्मच आलू और चुकंदर रस मिलाएं। अब इसमें कुछ बूंदें नींबू के रस की मिलाकर लिप्स पर मसाज करते हुए लगाएं। इसे रातभर लगा रहने दें। अगली सुबह पानी से धो लें। आप हफ्ते में 1-2 बार इस नुस्खे को अपना सकती है।

pc: freepik

Related News