नारी डेस्क: दिल्ली के मध्य जिले के करोल बाग इलाके में उस समय हड़कंप मच गई जब विशाल मेगा मार्ट में आग लग गई। इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई। 13 घंटे से ज्यादा समय होने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया है। आग बुझाने के लिए 15 से 17 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।
जानकारी के अनुसार, आग विशाल मेगा मार्ट की पहली मंजिल पर लगी थी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गई। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आग के दौरान कुमार धीरेंद्र प्रताप सिंह (25) लिफ्ट में फंस गए। अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। करोल बाग पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। बेसमेंट से दूसरी मंजिल तक आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन तीसरी मंजिल पर तेल और घी का स्टोर होने के कारण आग बुझाने में दिक्कत आ रही है। मार्ट में खिड़कियां न होने के कारण आग बुझाने में फायर टीम को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फायर टीम ने आग को विशाल मेगा मार्ट तक ही सीमित रखा और आसपास की दुकानों में फैलने नहीं दिया।