29 APRMONDAY2024 12:48:58 PM
Nari

अापकाे माेटे हाेने से बचाता है प्यार, जानें कैसे

  • Updated: 03 Aug, 2017 12:33 PM
अापकाे माेटे हाेने से बचाता है प्यार, जानें कैसे

किसी से प्यार हो जाने पर या फिर किसी के साथ रिलेशनशिप के दाैरान लाेगाें का वजन काफी कम हाेता है। एेसा हम नहीं बल्कि एक रिपोर्ट कह रही है, जिसमें 25 कपल्स पर करीब 2 महीने तक किए गए शाेध के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया है। शोध में कहा गया है कि जब आप प्यार में पड़ते हैं तो शरीर में नोरपाइनेफ्रिन का स्त्राव होता है जो चर्बी को जलाकर एनर्जी में कन्वर्ट करता रहता है। ऐसे में आपका वजन तो कम होता ही है, साथ ही आप ज्यादा एक्टिव भी रहते हैं।
PunjabKesari
प्यार में अकसर लाेग यह डिसाइड नहीं कर पाते कि उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं। इसे लव हार्मोन भी कहा जाता है। इसकी वजह से भूख कम लगती है और नोरपाइनेफ्रिन की वजह से फैट बर्न होता रहता है। अगर यह बात सही है ताे इसका मतलब है कि प्यार में पड़ने के बाद एक नहीं बल्कि दाे-दाे फायदे हाेते है। पहला ये कि अाप माेटे नहीं हाेते, दूसरा आपको एक हमसफर मिल जाता है।
 

Related News