22 DECSUNDAY2024 4:38:30 PM
Nari

सलमान को माफ कर दो, उनसे गलती हो गई... भाईजान के लिए एक्स गर्लफ्रेंड ने बिश्नोई समाज से मांगी माफी

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 11 May, 2024 06:39 PM
सलमान को माफ कर दो, उनसे गलती हो गई... भाईजान के लिए एक्स गर्लफ्रेंड ने बिश्नोई समाज से मांगी माफी

पिछले कुछ समय से सुपरस्टार सलमान खान पर खतरा मंडरा रहा है।  ऐसा माना जाता है कि सलमान खान को धमकी देने और उनके घर के बाहर गोलीबारी की घटना में लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गिरोह का हाथ है। जहां एक तरफ पुलिस इस गिरोह के लोगों पर शिकंजा कस रही है तो वहीं दूसरी तरफ एक्टर की एक्स गलफ्रैंड ने बिश्नोई समाज से माफी मांगी है। चलिए जानते हैं क्या है माफी मांगने की वजह।

PunjabKesari
हम बात कर रहे हैं एक समय पर सलमान खान को डेट कर चुकीं एक्ट्रेस सोमी अली की जिन्होंने वैसे तो भाई जान पर कई आरोप लगाए हैं लेकिन अब लगता है कि उनका हृदय परिवर्तन हो गया है। एक्ट्रेस को अचानक अपने एक्स बॉयफ्रेंड की चिंता सताने लगी है। इतना ही नहीं सलमान खान के लिए उन्होंने बिश्नोई समाज से एक्टर के साथ कुछ भी गलत ना करने की गुहार लगाइग् है। 

PunjabKesari

 हिन्दुस्तान को दिए इंटरव्यू में सोमी अली ने कहा- ‘आज सलमान जिस हालात से गुजर रहे हैं, मैं अपने दुश्मन के साथ भी ऐसा होते हुए नहीं देखना चाहती. मेरी दुआएं उनके साथ हैं’। उन्होंने कहा- ‘मैं ऐसा किसी के साथ होने की उम्मीद नहीं कर सकती, चाहे वो मेरा पड़ोसी हो, शाहरुख खान हो या फिर सलमान’। सोमी ने आगे कहा कि ‘बिश्नोई समाज के लोग सलमान की गलती को माफ कर दें, क्योंकि एक्टर से छोटी उम्र में गलती हुई थी’।

PunjabKesari

सोमी आगे कहती हैं- ‘मैं कभी नहीं चाहूंगी कि सलमान या उनके परिवार को कोई दर्द सहना पड़े। जब मुझे और मां को इस घटना के बारे में पता चला तो हम हैरान रह गए। हम प्रार्थना करते हैं कि उन्हें कोई नुकसान ना हो और ना ही उनके परिवार को।’ उन्होंने कहा- ‘1998 में सलमान बहुत छोटे थे। मैं बिश्नोई समाज के लोगों से रिक्वेस्ट करती हूं कि वे इसे भूल जाएं और आगे बढ़ें। अगर सलमान ने कोई गलती की है, तो मैं उनकी तरफ से माफी मांगती हूं। उन्हें प्लीज माफ कर दें।’

PunjabKesari

पाकिस्तानी मूल की एक्ट्रेस सोमी अली ने इंटरव्यू में यह भी बताया कि- 24 साल की उम्र में उनका ब्रेकअप हो गया था, जिसके बाद वह अमेरिका लौट गई थी। सोमी अली वही हैं जिन्होंने कुछ साल पहले आरोप लगाया था कि- एक्टर ने ना सिर्फ उनका शोषण किया बल्कि सिगरेट से जलाया भी था। तब उन्होंने सलमान को बॉलीवुड का 'हार्वे विंस्टीन' तक बता डाला था। सोमी ने अली ने यह भी बताया था कि जब सलमान को उनके अफेयर्स के बारे में पता चला था तो उन्होंने उन्हें बुरी तरह पीटा और कहा कि सिर्फ मर्द ही धोखा दे सकते हैं, महिलाएं नहीं।
 

Related News