03 MAYFRIDAY2024 1:11:48 PM
Nari

बालों की हर परेशानी को दूर करता हैं अंडा

  • Updated: 29 Jun, 2017 05:42 PM
बालों की हर परेशानी को दूर करता हैं अंडा

बालों में अंडे के फायदे : लंबे और मजबूत बाल महिलाओं की खूबसूरती को चार-चांद लगा देते हैं लेकिन गर्मी के दिनों में तेज धूप के कारण बालों की चमक खत्म हो जाती हैं। इससे बचने के लिए अंडे का प्रयोग करें। इसमें प्रोटीन और कई पौष्टिक तत्व होते हैं जो बालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। ये सिर्फ सेहत के लिए ही नहीं बल्कि बालों की खूबसूरती को बढ़ाने में भी लाभदायकद है। अंडा बालों को सोफ्ट और मुलायम बनाते हैं। 


1. बालों को धोने से 1 घण्टा पहले इसके घोल को बालों पर लगाएं। इसके बाद बालों को शैंपू करें।  

 

2. अगर आप मेहंदी लगाते हैं तो इसमें अंडे का सफेद भाग डाल सकते हैं।

 

3. अरंडी के तेल में अंडे को मिलाकर बालों की मालिश करें। इससे बालों की अच्छी तरह से कंडीशनिंग होगी।

 

4. बेबी ऑयल के साथ अंडे के पीले भाग को हल्के गुनगुने पानी में मिलाकर बाल धोएं और इसके बाद शैंपू कर लें।

 

5. दही और नींबू के मिश्रण में अंडे के घोल को डालकर बाल धोने से 15 मिनट पहले लगाएं। 

 

6. अंडे की जर्दी में शहद नींबू, दही और बादाम का तेल मिलाकर पेस्ट तैयार करें और बालों में लगाएं। इससे बालों में चमक आएगी।

 

Related News