08 DECMONDAY2025 9:51:13 PM
Nari

आ गया भारत का E-Passport, पुराने पासपोर्ट का क्या होगा? विदेश मंत्रालय ने दी बड़ी Update

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 18 Nov, 2025 05:12 PM
आ गया भारत का E-Passport, पुराने पासपोर्ट का क्या होगा? विदेश मंत्रालय ने दी बड़ी Update

नारी डेस्क:  भारत सरकार ने पासपोर्ट सिस्टम में बड़ा बदलाव करते हुए पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम V2.0 (PSP V2.0) और ग्लोबल पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम V2.0 (GPSP V2.0) लॉन्च कर दिया है। इससे पासपोर्ट प्रक्रिया पहले से अधिक आसान, तेज और सुरक्षित हो गई है। सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि अब जारी होने वाले सभी पासपोर्ट e-Passport होंगे, जिनमें हाईटेक चिप लगी होगी।

 पुराने पासपोर्ट एक्सपायर नहीं होंगे

विदेश मंत्रालय ने साफ कहा है कि पुराने पासपोर्ट बिल्कुल मान्य रहेंगे। जब तक उनका वैधता समय पूरा नहीं होता, तब तक आप उन्हें आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं। आपकी पुरानी बुकलेट ही चलेगी, उसे तुरंत बदलने की जरूरत नहीं है। नया e-Passport आपको उसी समय मिलेगा जब आप री-इश्यू या नया पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन करेंगे।

 क्या है नया e-Passport सिस्टम?

सरकार ने 26 मई 2025 से e-Passport सुविधा शुरू कर दी है। अब यह सिस्टम पूरी तरह 37 पासपोर्ट ऑफिस 93 पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSKs) 450 पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSKs) में लागू हो चुका है। विदेशी भारतीय दूतावास और मिशनों में भी 28 अक्टूबर 2025 से GPSP V2.0 लागू हो गया है। यानी अब देश और विदेश—दोनों जगह पासपोर्ट आवेदन एक ही डिजिटल सिस्टम से होंगे।

 e-Passport में क्या-क्या हाईटेक फीचर्स होंगे?

सरकार के अनुसार नया e-Passport पुराने की तुलना में ज्यादा सुरक्षित है। इसमें होंगे RFID चिप और एंटेना इसमें यूज़र का पूरा डेटा सुरक्षित तरीके से स्टोर रहेगा।  बायोमैट्रिक और पर्सनल डिटेल, फोटो, फिंगरप्रिंट, एन्क्रिप्टेड पर्सनल जानकारी।

तेज इमिग्रेशन

कॉन्टैक्टलेस डेटा रीडिंग तकनीक से एयरपोर्ट पर वेरिफिकेशन बहुत जल्दी होगा। साइबर फ्रॉड और फर्जी पासपोर्ट रोकने में मदद विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि नई सिस्टम से फर्जी पासपोर्ट बनना मुश्किल होगा एक व्यक्ति के नाम पर दो पासपोर्ट बन जाने जैसी घटनाओं में भारी कमी आएगी
सिस्टम पुराने रिकॉर्ड से मिलान करके तुरंत पता लगा लेगा कि किसी व्यक्ति के पास पहले से पासपोर्ट है या नहीं।

अब तक कितने e-Passports जारी हो चुके हैं?

भारत में 80 लाख e-Passport जारी किए जा चुके हैं ,विदेशों में भारतीय मिशनों द्वारा 60,000 से ज्यादा e-Passport जारी किए गए हैं।

आसान शब्दों में समझें

पुराने पासपोर्ट वैध हैं, एक्सपायर नहीं होंगे। नया पासपोर्ट बनवाने पर ही आपको e-Passport मिलेगा। e-Passport ज्यादा सुरक्षित, हाईटेक और तेज वेरिफिकेशन वाला है।  

Related News