30 OCTWEDNESDAY2024 8:56:55 PM
Nari

पटाखों से हाथ जलने पर तुरंत करें ये काम, घर की First Aid Kit में जरूर रखें ये चीजें

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 30 Oct, 2024 06:26 PM
पटाखों से हाथ जलने पर तुरंत करें ये काम, घर की First Aid Kit में जरूर रखें ये चीजें

नारी डेस्क:  देश भर में लोग अपने- अपने अंदाज में दिवाली का त्यौहार मनाते हैं। कुछ लोग दिएं जलाकर तो कुछ पटाखे जलाकर दिवाली मनाना पसंद करते हैं। हालांकि कई बार पटाखे जलाते समय जलने की संभावना रहती है, इसलिए घर पर कुछ फर्स्ट ऐड आइटम्स रखना बेहद जरूरी है ताकि छोटी-मोटी जलन का तुरंत इलाज किया जा सके। अगर दिवाली पर गलती से हाथ जल जाए तो कुछ घरेलू उपचार अपनाकर आप  तुरंत राहत पा सकते हैं।

PunjabKesari
 जल जाने पर प्राथमिक उपचार

ठंडा पानी डालें:  तुरंत प्रभावित जगह पर ठंडा पानी डालें या उसे ठंडे पानी में 10-15 मिनट के लिए रखें। यह जलन को शांत करता है और सूजन को कम करता है। बर्फ का सीधे इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे त्वचा को और नुकसान हो सकता है।

एलोवेरा जेल का प्रयोग करें:  जलने वाली जगह पर ताजे एलोवेरा जेल को लगाएं। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और कूलिंग गुण होते हैं, जो जलन को तुरंत शांत करने में मदद करते हैं।

शहद का लेप: शहद में एंटीबैक्टीरियल और हीलिंग गुण होते हैं। प्रभावित हिस्से पर शहद का पतला लेप लगाने से संक्रमण का खतरा कम होता है और त्वचा जल्दी ठीक होती है।

नारियल तेल और हल्दी:  नारियल तेल में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर जले हुए हिस्से पर लगाएं। यह मिश्रण त्वचा की हीलिंग प्रक्रिया को तेज करने में मदद करता है और दर्द से राहत दिलाता है।

टूथपेस्ट का इस्तेमाल:   टूथपेस्ट में पेपरमिंट होता है, जो जलन को ठंडक पहुंचाता है। लेकिन इसे बहुत देर तक नहीं छोड़ें। टूथपेस्ट को सिर्फ अस्थायी राहत के लिए इस्तेमाल करें और फिर साफ पानी से धो लें।

एंटीसेप्टिक क्रीम लगाएं: जले हुए हिस्से को साफ करके उस पर एंटीसेप्टिक क्रीम लगाएं। यह घाव को संक्रमण से बचाता है और हीलिंग प्रोसेस को तेज करता है।

PunjabKesari

घर की फर्स्ट ऐड किट में रखें ये चीजें

एलोवेरा जेल: जलने के लिए बहुत कारगर।
एंटीसेप्टिक क्रीम: संक्रमण से बचाव के लिए।
बर्नोल या सिल्वर सल्फाडायजीन क्रीम: यह जलने की दवा होती है।
बर्फ के पैक या कोल्ड कंप्रेस: ठंडक देने के लिए।
सॉफ्ट कपड़े या गॉज पट्टियां: घाव ढकने के लिए।
शहद और नारियल तेल: प्राकृतिक उपचार के लिए।
एंटीबायोटिक क्रीम: जले हुए घाव को इंफेक्शन से बचाने के लिए।

इन घरेलू उपायों और फर्स्ट ऐड आइटम्स की मदद से आप दिवाली के दौरान जलने की समस्या का प्राथमिक इलाज घर पर ही कर सकते हैं।

Related News