28 APRSUNDAY2024 1:54:17 PM
Nari

अब नहीं होना पड़ेगा वजाइना की दुर्गंध से शर्मिंदा, इस्तेमाल करें ये ऑयल

  • Edited By Kirti,
  • Updated: 16 Jun, 2023 05:07 PM
अब नहीं होना पड़ेगा वजाइना की दुर्गंध से शर्मिंदा, इस्तेमाल करें ये ऑयल

 वेजाइना में बदबू आना महिलाओं के लिए एक आम समस्या है। लेकिन कुछ महिलाएं इसे छोटी सी बात समझ नजरअंदाज कर देती है जो आगे चलकर किसी बड़ी परेशानी का कारण भी बन सकती है। अगर इस पर ध्‍यान न दिया जाए तो यह इंफैक्शन के अलावा किसी बीमारी की वजह भी बन सकती है।

वेजाइना बदबू के क्या कारण हैं 

सफेद वेजाइनल डिस्‍चार्ज के कारण यह समस्या होती है। 
टैम्पोन का ज्यादा इस्तेमाल भी वेजाइना बदबू का एक कारण है।
वेजाइनल वाले स्थान पर ज्यादा कैमीकल वाले साबुन का इस्तेमाल करने पर।
बैक्टीरियल इंफेक्‍शन होने से भी वेजाइना में बदबू आती है। 
मेनोपॉज के चलते भी यह परेशानी हो सकती है।

PunjabKesari

वेजाइना से आने वाली बदबू के लक्षण

फिश स्‍मेल वाला डिस्‍चार्ज  
मेटालिक-स्‍मेल वाला डिस्‍चार्ज 
गाढ़ा और सफेद डिस्‍चार्ज
हरा या पीला डिस्‍चार्ज
इंटरकोर्स के दौरान दर्द

वेजाइना बदबू को कम करने के लिए लगाए ये तेल

वेजाइना बदबू को दूर करने के लिए आप टी ट्री ऑयल का इस्‍तेमाल कर सकते है। इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा को कई नुकसान नहीं होगा।  एक्‍सपर्ट का कहना है वेजाइना को टी ट्री ऑयल से साफ करने से पहले इसे थोड़ा पतला करे लें। क्योंकि अगर आप सीधा ही इसे वेजाइना पर लगाती है तो आपको जलन हो सकती है।

PunjabKesari

सामग्री

टी ट्री ऑयल- कुछ बूंदें
पानी से भरा प्‍याला- 1

बनाने की विधि

इसे बनाने के लिए टी ट्री ऑयल की कम से कम 4 बूंदें पानी में मिला लें।
इसका प्रयोग योनि एरिया को रिंस करने के लिए करें।
कोशिश करें कि इसे हफ्ते में कई बार इसका इस्तेमाल करें।

PunjabKesari

टी ट्री ऑयल के फायदे

अगर आप टी ट्री ऑयल को वेजाइन साफ करने के लिए इस्तेमाल करती है तो आपको इससे कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होगा। क्योंकि टी ट्री ऑयल में एंटी-बैक्‍टीरियल और एंटी-फंगल के गुण मौजूद है। जिसके चलते यह वेजाइनल बदबू से लड़ते हुए इंफेक्‍शन को रोक देगा।

PunjabKesari

सावधानी

ध्यान रहे इसका प्रयोग करने से पहले पैच टेस्‍ट जरूर कर लें। क्योंकि टी ट्री ऑयल हर किसी को सूट नहीं करता है। टी ट्री ऑयल बहुत मजबूत होता है और इसलिए आप इसे पानी में मिला लें।

इन बातों का रखें ख्याल 

1 सेनिटरी पैड को 5 घंटे के भीतर जरूर बदलें।
2 खुजली और इरिटेशन है तो दही से योनि साफ करें। 
3 ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं।
4 समय समय पर प्यूबिक हेयर साफ करें।
 


 


 

 


 

 

 

 

 

 

 

Related News