23 DECMONDAY2024 3:32:03 AM
Nari

तूफान से गिरे पेड़ के साथ 'संध्या बींदणी' ने दिए थे जमकर पोज, ट्रोल होने पर अब दे रही सफाई

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 21 May, 2021 01:37 PM
तूफान से गिरे पेड़ के साथ 'संध्या बींदणी' ने दिए थे जमकर पोज, ट्रोल होने पर अब दे रही सफाई

बीते कुछ दिनों पहले चक्रवात तूफान ताउते ने मुंबई में जमकर तबाही मचाई थी। जिसके चलते कई पेड़ गिर गए थे तो कई बिजली खंभे भी उखड़ गए थे। ऐसे में जहां लोग तूफान से प्रभावित हुए वहीं टीवी सीरीयल 'दीया और बाती' फेम एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने तूफान से गिरे पेड़ के बीच फोटोशूट करवाया। जिसके तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की थी। जिसके बाद लोगों ने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया। 

वहीं अब दीपिका सिंह ने इस पर अपनी सफाई दी है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं पाॅजिटिवीटी फैलाना बंद नहीं करूंगी। मुझे उसे लेकर कोई पछतावा नहीं है। मैं लोगों को कहूंगी के बारिश में बाहर न निकले लेकिन जहां मैं डांस कर रही थी वो एरिया मेरे घर के बाहर का था।' 

PunjabKesari

दीपिका आगे कहती हैं, 'मैं 5 मिनट के लिए बाहर गई थी। मैं टूटे पेड़ के साथ फोटो खिंचवाने से असंवेदनशील नहीं हो जाती। मैंने उस पेड़ को 5 साल पहले अपने घर के बाहर लगाया था।' 

PunjabKesari

गौरतलब है कि दीपिका ने पेड़ के साथ तस्वीरें शेयर की थी। जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'आप तूफान को शांत नहीं कर सकते, इसलिए कोशिश करना बंद कर दें। अपने आप को शांत करें, प्रकृति और उसके मूड को गले लगाओ क्योंकि तूफान गुजर जाएगा।' 

 

 

पोस्टस्क्रिप्ट: 'यह पेड़ मेरे घर के ठीक बाहर गिरा, किसी को चोट नहीं लगी, लेकिन इसे अपने दरवाजे से दूर रखते हुए, रोहित और मैं कुछ तस्वीरें लेने में कामयाब रहे।' 

Related News