18 APRTHURSDAY2024 10:03:15 PM
Nari

दीपिका की 10 सब्यसाची साड़ी, न्यूली ब्राइड के लिए बेस्ट

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 01 Jan, 2020 11:59 AM
दीपिका की 10 सब्यसाची साड़ी, न्यूली ब्राइड के लिए बेस्ट

अपनी ब्राइडल कलेक्शन के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मशहूर डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी किसी पहचान के मोहताज नहीं है। मगर बॉलीवुड में भी कई सितारें है जो उनकी कलेक्शन से खूब इम्प्रेस हैं। इन सेलिब्रिटीज में सबसे पहला नाम एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का ही आता हैं जो इस डिजाइनर की साड़ियों की बहुत बड़ी दीवानी। भई, हो भी क्यों न सब्यसाची साड़ियों होती ही इतनी खास हैं। उनकी साड़ी में न सिर्फ रॉयल टच बल्कि हर ट्रेडीशनल की एक खास झलक दिखाई देती हैं। 

यहीं वजह है कि दीपिका ज्यादातर मौका पर सब्यसाची की साड़ियां बनना पसंद करती हैं। मगर आप भी दीपिका की तरह डिजाइनर साड़ी में अपना स्टाइल स्टेटमेंट बना सकती है। खासकर वो लड़कियां जितनी शादी अभी-अभी हुई हो और वो साड़ी पहनने की शौकीन हो। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो दीपिका पादुकोण की इन लेटेस्ट साड़ियां से टिप्स ले सकती हैं। दीपिका के पास ना सिर्फ हैवी वर्क बल्कि लाइटवेट व मॉडर्न ट्विस्ट साड़ी की खूबसूरत कलेक्शन हैं। तो चलिए डालते हैं उनपर एक नजर। 

PunjabKesari

दीपिका की यह मल्टीकलर्ड साड़ी भी बेहद मॉडर्न है। 

PunjabKesari

खास बात है कि दीपिका की साड़िया भले ही क्लासी हो लेकिन उनके ब्लाउज डिजाइन्स बेहद मॉडर्न होते हैं। 

PunjabKesari

वहीं दीपिका की यह बनारसी सिल्क साड़ी शादी के दिन भी कैरी की जा सकती हैं जिसके साथ बोट नेक ब्लाउज बेहद खूबसूरत लगेगा। 

PunjabKesari

वहीं पेस्टल में यह गोट्टा बॉर्डर साड़ी भी परफेक्ट ऑप्शन हैं जिसे किसी भी वेडिंग फंक्शन में कैरी किया जा सकता हैं। 

PunjabKesari

फ्लोरल प्रिंट का ट्रेंड खूब हैं तो क्यों न आप फ्लोरल में भी इस बार साड़ी ट्राई करें। 

PunjabKesari

वहीं दीपिका की साड़ी तो रॉयल लुक दे रही हैं लेकिन उनका इसके साथ मैचिंग करके पहना गया फ्लोरल प्रिंटेड ब्लाउज भी कम नहीं। 

PunjabKesari

वहीं दीपिका की यह रानी पिंक शियर साड़ी भी रॉयल लुक के लिए बेस्ट है। 

PunjabKesari

अगर आप क्लासी लुक चाहती हैं तो चिकनकारी वर्क साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं। 

PunjabKesari

यह नेट फैब्रिक साड़ी लाइवेट हैं जिसे आसानी से कैरी किया जा सकता हैं। 

PunjabKesari

वहीं यह चिकनकारी वर्क साड़ी भी वेडिंग फंक्शन में ट्राई की जा सकती हैं। मगर यह सब्यसाची की नहीं डिजाइनर अनामिका खन्ना की डिजाइन की हुई हैं। 

Related News