22 DECSUNDAY2024 8:04:49 PM
Nari

Decor Ideas: हल्दी फंक्शन पर ऐसे सजाएं अपना घर, देखने वाले करेंगे जमकर तारीफ

  • Edited By palak,
  • Updated: 12 Sep, 2023 04:01 PM
Decor Ideas: हल्दी फंक्शन पर ऐसे सजाएं अपना घर, देखने वाले करेंगे जमकर तारीफ

शादी वाले घर पर सबकी नजर होती है। घर की डेकोरेशन कैसे हुई है यह सब रिश्तेदार देखने के लिए उत्सुक होते हैं। हल्दी, मेहंदी, संगीत पर घर कैसे सजाया है इस देखने के लिए सब एक्साइटेड रहते हैं। वैसे तो शादी का हर फंक्शन खास होता है लेकिन हल्दी के लिए सबकी नजरें टिकी होती है। ऐसे में अगर आपने भी अपने घर में हल्दी फंक्शन रखा है और डेकोरेशन को लेकर कंफ्यूज हो रहे हैं तो यहां से यूनिक आइडियाज ले सकते हैं। 

फूलों से चारों और इस तरह डेकोरेशन करके आप एक व्यू पॉइंट फंक्शन में क्रिएट कर सकते हैं। 

PunjabKesari

घर की एंटरेंस पर इस तरह के येलो पर्दे और लटकन लगाकर शाही एंट्री आप मेहमानों के लिए रख सकते हैं। 

PunjabKesari

पीछे पर्दे और आगे इस तरह मेहमानों के बैठने के लिए सोफे लगा सकते हैं। 

PunjabKesari

टोकरी में फूल रखकर एक व्यू पॉइंट ऐसा भी आप हल्दी फंक्शन के लिए बना सकते हैं। 

PunjabKesari

अगर आप येलो डेकोरेशन नहीं करना चाहते हैं तो इस तरह के मल्टी कलर के कपड़े के साथ एक कॉर्नर सजा सकते हैं। 

PunjabKesari

इस तरह की डेकोरेटिव आइटम्स आप घर की एंटरेंस पर सजा सकते हैं। 

PunjabKesari

आप चाहें तो इस तरह का एक कॉर्नर लगाकर घर में सेल्फी पॉइंट बना सकते हैं। 

PunjabKesari

होने वाली दुल्हन के बैठने के लिए आप ऐसे एक झूला लगाकर साथ में सिंपल डेकोरेशन कर सकते हैं। 

PunjabKesari

छोटी-छोटी हांडियां रखकर और पीछे केले के पत्ते लगाकर आप एक अलग कॉर्नर हल्दी फंक्शन के लिए सजा सकते हैं। 

PunjabKesari

फूलों के साथ आप इस तरह हल्दी के लिए स्टेज सजा सकते हैं। 

PunjabKesari
 

Related News