22 NOVFRIDAY2024 2:00:01 PM
Nari

किचन में बेकार पड़ी इन चीजों का इस्तेमाल कर डेकोरेट करें अपना घर

  • Edited By Shiwani Singh,
  • Updated: 20 May, 2021 04:39 PM
किचन में बेकार पड़ी इन चीजों का इस्तेमाल कर डेकोरेट करें अपना घर

रसोई में बहुत सा ऐसा पुराना सामान होता है जो यूज में नहीं आता। इसे या तो फैंकना होता है या फिर यह यूं ही पड़ा रहता है। आप इस सामान के साथ घर को सजा सकती हैं। यहां हम आपको रसोई के ऐसे ही कुछ पुराने सामान के बारे में बता रहे हैं, जिसे आप सजाने के काम में ला सकती हैं-

पुराना कप

PunjabKesari

किचन में पुराना कप अक्सर पड़ा रहता है जो इस्तेमाल में नहीं आता। कुछ दिन बाद आप उसे फेंक देतीं। लेकिन पुराने कप को फेंकने की जगह उसे कलर्स और रंगबिरंगे कागजों से सजाकर आप पैन स्टैड की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। 

लकड़ी की पुरानी ट्रे

PunjabKesari

लकड़ी की पुरानी ट्रे को फैंकने की बजाय नया रूप देते हुए करलफुल रंगों से पेंट करें या फिर उसमें कोई अच्छा सा पोस्टर चिपकाएं। आप चाहें तो इसे दोबारा सर्विंग के लिए इस्तेमाल करें नहीं तो दीवार पर आर्ट पीस की तरह लगा लगा सकती हैं।

चाय की पुरानी केतली

PunjabKesari

चाय की केतली पुरानी हो जाए तो उसे फेंके नहीं। उसमे मिट्टी डालकर अलग-अलग तरह के पौधे लगा सकती हैं। ये केतलियां देखने में खूबसूरत लगती हैं। आप चाहे तो इसे घर के टेबल पर रखकर या फिर बालकनी की दीवार पर टांगकर इस्तेमाल कर सकती हैं।  

Related News