रसोई में बहुत सा ऐसा पुराना सामान होता है जो यूज में नहीं आता। इसे या तो फैंकना होता है या फिर यह यूं ही पड़ा रहता है। आप इस सामान के साथ घर को सजा सकती हैं। यहां हम आपको रसोई के ऐसे ही कुछ पुराने सामान के बारे में बता रहे हैं, जिसे आप सजाने के काम में ला सकती हैं-
पुराना कप
किचन में पुराना कप अक्सर पड़ा रहता है जो इस्तेमाल में नहीं आता। कुछ दिन बाद आप उसे फेंक देतीं। लेकिन पुराने कप को फेंकने की जगह उसे कलर्स और रंगबिरंगे कागजों से सजाकर आप पैन स्टैड की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं।
लकड़ी की पुरानी ट्रे
लकड़ी की पुरानी ट्रे को फैंकने की बजाय नया रूप देते हुए करलफुल रंगों से पेंट करें या फिर उसमें कोई अच्छा सा पोस्टर चिपकाएं। आप चाहें तो इसे दोबारा सर्विंग के लिए इस्तेमाल करें नहीं तो दीवार पर आर्ट पीस की तरह लगा लगा सकती हैं।
चाय की पुरानी केतली
चाय की केतली पुरानी हो जाए तो उसे फेंके नहीं। उसमे मिट्टी डालकर अलग-अलग तरह के पौधे लगा सकती हैं। ये केतलियां देखने में खूबसूरत लगती हैं। आप चाहे तो इसे घर के टेबल पर रखकर या फिर बालकनी की दीवार पर टांगकर इस्तेमाल कर सकती हैं।