22 DECSUNDAY2024 7:38:34 PM
Nari

कस्टडी विवाद के बीच बेटी का मां श्वेता तिवारी को मैसेज, बोलीं- अच्छी परवरिश के लिए शुक्रिया

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 22 Jun, 2021 01:09 PM
कस्टडी विवाद के बीच बेटी का मां श्वेता तिवारी को मैसेज, बोलीं- अच्छी परवरिश के लिए शुक्रिया

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ और बेटे रेयांश की कस्टडी को लेकर सुर्खियों में बनीं हुई हैं। श्वेता के केपटाउन जाने के बाद से उनके पति अभिनव कोहली ने एक्ट्रेस पर कई आरोप लगाए। इतना ही नहीं, अभिनव ने तो यह भी कहा कि श्वेता एक अच्छी मां नहीं है। वहीं इस पूरे विवाद के बीच श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने एक्ट्रेस की तस्वीर शेयर कर एक भावुक कर देने वाला मैसेज लिखा है। 

पलक तिवारी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर श्वेता तिवारी की तस्वीर पोस्ट की। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'धन्यवाद, हमारी सही तरीके से परविरश करने के लिए न केवल उपदेश देकर बल्कि उदाहरण के माध्यम से हमें सिखाने के लिए कि सच्ची ताकत क्या है। नकारात्मकता को अपने पास कभी नहीं आने देने के लिए धन्यवाद। आप मेरे लिए सब कुछ हो। आप पूरी दुनिया में सबसे अच्छी पेरेंट हो और हम खुशनसीब है आपको पाकर।' 

PunjabKesari

वहीं श्वेता तिवारी ने भी पलक और बेटे रेयांश की प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। जिसमें दोनों बारिश में मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों से और मैसेज से पता चलता है कि श्वेता और उनके बच्चों के बीच सब कुछ सही चल रहा है। मगर अभिनव अपने बेटे को मिलने की कोशिश कर रहे हैं। 

PunjabKesari

अभिनव कोहली ने फादर्स डे के मौके पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें उन्होंने कहा था, 'आज फादर्स डे है। आज भी मैं अपने बच्चे को नहीं मिल पाऊंगा। पिछले साल भी नहीं मिल पाया था। बहुत कोशिशें की लेकिन मैं हार गया। मैं यह लड़ाई हार गया। कल परसो श्वेता वापिस आ जाएगी। जब मेरे बच्चे की मां उसे छोड़ कर चली गई थी और मेरा बच्चा बिना मां-बाप के था डेढ़ महीने के लिए। मैंने बहुत कोशिश की बहुत हाथ पैर मारे लेकिन मैं उससे नहीं मिल सका।'

 

Related News