26 APRFRIDAY2024 4:14:20 PM
Nari

Birdcage थीम से सजाएं घर, यहां से लें नए आइडियाज

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 06 Mar, 2021 12:58 PM
Birdcage थीम से सजाएं घर, यहां से लें नए आइडियाज

एक बर्डकेज (Birdcage) सबसे सुंदर और अट्रैक्टिव कब दिखता है? इस मॉर्डन टाइम में पक्षियों को बर्डकेज में कैद करके रखने का जमाना पुराना हो चुका है। यह जरूरी भी नहीं कि पिजरों में सिर्फ पक्षियों को कैद करके ही रखा जाए आप इसमें तरह-तरह की डैकोरेशन करके सजावट कर सकते हैं। आजकल लोग बर्डकेज को फूलों व लाइट्स से सजाकर घर की शोभा बढ़ाते हैं। हम भी यहां आपको बर्डकेज को क्रिएटिव तरीके से सजाने के कुछ आइडियाज देंगे जो आपके घर में चार-चांद लगा देंगे।

PunjabKesari

बर्डकेज सुंदर टेबल सेंट्रेपी के रूप में काम करते हैं इसलिए आप आप टेबल डैकोरेशन के लिए यूज कर सकते हैं।

PunjabKesari

मोमबत्तियां या स्ट्रिंग लाइट्स से आप बर्डकेज को विंटेज लुक दे सकते हैं।

PunjabKesari

आर्टिफिशियल या खुशबूदार फूलों से सजाएं बर्डकेज

PunjabKesari

पुरानी किताबों, घड़ी या अन्य चीजों को फेंकने की बजाए आप उसे बर्डकेज डैकोरेशन के लिए यूज कर सकते हैं।

PunjabKesari

पिंजरे में आप नकली पक्षी भी रख सकते हैं, जिससे आपका शौंक भी पूरा हो जाएगा और आजाद परिंदा भी कैद नहीं होगा।

PunjabKesari

बर्डकेस में फ्लॉवर्स या फ्रूट्स डालकर टेबल डैकोरेशन के लिए यूज करें।

PunjabKesari

मिनी गार्डन बनाना चाहते है तो बर्डकेज में छोटे-छोटे पौधे लगा सकते हैं।

PunjabKesari

 इनमें चॉकलेट एग, इस्टर एग, बॉक्स या मौसमी फल डालकर अपने घर को अलग-अलग थीम्स से सजा सकती हैं।

PunjabKesari

वॉल डैकोरेशन के लिए यूं इस्तेमाल करें बर्डकेज।

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News