बेबाक बयानों और बहन रंगोली की वजह से आजकल कंगना रनौत पर सबकी नजर टिकी हुई है। उन्होंने हाल ही में अपनी बहन को लेकर ट्विटर की क्लास लगाई थी। लेकिन उनपर ही शिकायत दर्ज की गई है।
उनपर आरोप है कि उन्होंने अपनी बहन का साथ दिया है। एडवोकेट अली काशिफ खान देशमुख ने अपनी शिकायत में कंगना पर आईपीसी की धारा 153ए, 153बी, 295ए और 298 लगाई है।
वकील ने कहा कि 'एक बहन ने एक तरफ नफरत फैलाई है तो वहीं दूसरी बहन ने उसका समर्थन किया है। उन्होंने यह समर्थन जानते हुए किया है वह भी तब जब दुनियाभर में रंगोली के दिए बयान की आलोचना हो रही है और उनके ट्विटर अकाउंट को भी सस्पेंड कर दिया गया है।'
मुंबई में शिकायत दर्ज करवाने वाले इस व्यक्ति ने कहा-अपने सिर्फ निजी स्वार्थ को देखते हुए शोहरत, पैसे, शक्ति का इस्तेमाल कर नफरत बढ़ाने की कोशिश की है। उन्होंने वीडियो संदेश में जानबूझकर आतंकवादी शब्द का इस्तेमाल एक विशेष समुदाय को बदनाम करने के लिए किया है।'