22 DECSUNDAY2024 9:20:19 PM
Nari

बहन रंगोली की वजह से कंगना पर हुई शिकायत दर्ज!

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 24 Apr, 2020 04:21 PM
बहन रंगोली की वजह से कंगना पर हुई शिकायत दर्ज!

बेबाक बयानों और बहन रंगोली की वजह से आजकल कंगना रनौत पर सबकी नजर टिकी हुई है। उन्होंने हाल ही में अपनी बहन को लेकर ट्विटर की क्लास लगाई थी। लेकिन उनपर ही शिकायत दर्ज की गई है। 

PunjabKesari

उनपर आरोप है कि उन्होंने अपनी बहन का साथ दिया है। एडवोकेट अली काशिफ खान देशमुख ने अपनी शिकायत में कंगना पर आईपीसी की धारा 153ए, 153बी, 295ए और 298 लगाई है। 

PunjabKesari

वकील ने कहा कि 'एक बहन ने एक तरफ नफरत फैलाई है तो वहीं दूसरी बहन ने उसका समर्थन किया है। उन्होंने यह समर्थन जानते हुए किया है वह भी तब जब दुनियाभर में रंगोली के दिए बयान की आलोचना हो रही है और उनके ट्विटर अकाउंट को भी सस्पेंड कर दिया गया है।'

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

address the controversy around #RangoliChandel's tweet, and why freedom of speech is important in a democracy.

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on Apr 18, 2020 at 1:35am PDT

मुंबई में शिकायत दर्ज करवाने वाले इस व्यक्ति ने कहा-अपने सिर्फ निजी स्वार्थ को देखते हुए शोहरत, पैसे, शक्ति का इस्तेमाल कर नफरत बढ़ाने की कोशिश की है। उन्होंने वीडियो संदेश में जानबूझकर आतंकवादी शब्द का इस्तेमाल एक विशेष समुदाय को बदनाम करने के लिए किया है।'
 

Related News