21 NOVTHURSDAY2024 10:53:34 PM
Nari

घर के बाहर की सजावट का भी रखें ख्याल, Front Door के लिए चुनें खास रंग

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 30 Jul, 2021 03:40 PM
घर के बाहर की सजावट का भी रखें ख्याल, Front Door के लिए चुनें खास रंग

सजावट के अलावा घर के बाहरी हिस्से का इंटीरियर भी महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। बाहरी हिस्से में कई चीजें जैसे, जिसे सुशोभित करने के लिए बदला जा सकता है... जैसे कि मैन गेट यानि दरवाजा। अब आप सोच रहे होंगे कि दरवाजे को डैकोरेटिव कैसे दिखाया जाए?

PunjabKesari

इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं बल्कि दरवाजे को कलरफुल पेंट करना होगा, वो भी क्रिएटिव तरीके से। जब कोई पहली बार घर जाता है तो दरवाजे के रंग को ही देखता है। ऐसे में घर के दरवाजे का रंग ऐसा होना चाहिए, जिसमें वास्तुशिल्प रंग शामिल हों।

PunjabKesari

आप अपने घर के दरवाजे पर नीले, हरे, लाल, पीले, गुलाबी, बैंगनी और पैटर्न डिजाइन्स बनवा सकते हैं। यहां हम आपको पेस्टल से लेकर न्योन कलफुल फ्रंट डोर डिजाइन दिखाएंगे, जिनसे आप अपने घर के लिए आइडिया ले सकते हैं।

PunjabKesari

दरवाजे के आसपास टाइल्स लगवाकर आप उसे मोरक्को लुक भी दे सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News