06 JANMONDAY2025 6:21:47 AM
Nari

Parenting Tips: पढ़ाई के दौरान अगर आपके बच्चे का दिमाग भटकता है, तो ये टिप्स अपनाएं

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 02 Dec, 2024 01:16 PM
Parenting Tips: पढ़ाई के दौरान अगर आपके बच्चे का दिमाग भटकता है, तो ये टिप्स अपनाएं

नारी डेस्क: पढ़ाई के दौरान बच्चों का मन भटकना एक सामान्य समस्या है, जो कई माता-पिता का ध्यान खींचती है। यदि यह स्थिति बार-बार होती है, तो यह चिंता का कारण बन सकती है, लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपके लिए कुछ आसान और प्रभावी टिप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप अपने बच्चे का ध्यान पढ़ाई में बना सकते हैं और उसे भटकने से बचा सकते हैं।

कैसे बनाए रखें बच्चे का ध्यान पढ़ाई पर?

शांत और व्यवस्थित माहौल चुनें

सबसे पहले, आपके बच्चे के लिए एक शांत और आरामदायक स्थान चुनें, जहां वह बिना किसी रुकावट के पढ़ाई कर सके। उस कमरे में केवल पढ़ाई से संबंधित चीजें रखें, जैसे किताबें, पेन, पेंसिल, नोट्स आदि। किसी भी तरह की बाहरी वस्तुएं, जैसे खिलौने या अन्य चीजें, कमरे से हटा दें। इससे बच्चा अपनी पढ़ाई पर अधिक ध्यान केंद्रित कर सकेगा।

PunjabKesari

सभी आवश्यक चीजें रखें

बच्चे की टेबल पर उसे पढ़ाई में मदद करने वाली सभी चीजें उपलब्ध रखें, जैसे कि सही कुर्सी, टेबल, किताबें, पेन और पेंसिल। यदि बच्चा किसी विशेष पढ़ाई से जुड़ी चीज़ों की मांग करता है, तो उसे दिलाने में संकोच न करें। आप कमरे में बच्चे के लक्ष्यों से जुड़े कुछ प्रेरणादायक चित्र भी लगा सकते हैं, ताकि वह खुद को प्रेरित महसूस करे।

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चों को गुड टच और बैड टच में फर्क समझाने के आसान तरीके

लक्ष्य और प्रेरणा को बनाए रखें

बच्चों को प्रेरित करने के लिए आप उनके लक्ष्य को छोटे-छोटे पेपर पर लिखकर दीवारों पर चिपका सकते हैं। जब बच्चे को अपने लक्ष्य का ध्यान रहेगा, तो वह उसे हासिल करने के लिए और अधिक मेहनत करेगा। आप बच्चों के लिए पोमोडो तकनीक भी अपन सकते हैं, जिसमें 25 मिनट की पढ़ाई के बाद 5 मिनट का ब्रेक लिया जाता है। ब्रेक के दौरान बच्चा कमरे से बाहर जाकर हल्की-फुल्की गतिविधियां कर सकता है।

PunjabKesari

पेशेवर काउंसलर की मदद लें

यदि फिर भी समस्या बनी रहती है और बच्चा ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहा है, तो आप एक पेशेवर काउंसलर की मदद ले सकते हैं। काउंसलर बच्चे के मानसिक स्थिति को समझ कर सही मार्गदर्शन दे सकते हैं। इसके अलावा, घर में सकारात्मक माहौल बनाए रखना भी बहुत जरूरी है। बच्चों को बिना दबाव के पढ़ाई करने की स्वतंत्रता दें।

थोड़ा आराम भी जरूरी

बच्चों को मानसिक थकावट से बचाने के लिए आराम के छोटे-छोटे समय भी जरूरी होते हैं। आप अपने बच्चे के कमरे में एक इलेक्ट्रिक कैटल रख सकते हैं, ताकि वह जब भी थकान महसूस करे या नींद आने लगे, तो वह खुद चाय बनाकर ताजगी महसूस कर सके।

PunjabKesari

इन आसान और प्रभावी टिप्स को अपनाकर आप अपने बच्चे का ध्यान पढ़ाई पर बनाए रख सकते हैं और उसकी पढ़ाई को और अधिक प्रभावी बना सकते हैं। बच्चे को बिना दबाव के पढ़ाई करने दें और उसके लिए एक सकारात्मक वातावरण तैयार करें। यह सब कदम उसे न केवल पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करने में मदद करेंगे, बल्कि वह भविष्य में सफलता की दिशा में भी बढ़ेगा।
 

 

 

Related News