05 DECFRIDAY2025 4:25:58 PM
Nari

CEO अपनी ही कंपनी की एंप्लॉई से लड़ा रहा था इश्क, वीडियो देखते ही पत्नी ने किया ये काम

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 19 Jul, 2025 11:50 AM
CEO अपनी ही कंपनी की एंप्लॉई से लड़ा रहा था इश्क, वीडियो देखते ही पत्नी ने किया ये काम

नारी डेस्क: मैसाचुसेट्स में कोल्डप्ले का हालिया कॉन्सर्ट पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया है, अजीब बात यह है कि ब्रिटिश रॉक बैंड के प्रदर्शन के लिए नहीं। अगर आप सोशल मीडिया के शौकीन हैं, तो आपने X, TikTok और Instagram पर कोल्डप्ले के बोस्टन कॉन्सर्ट के कई क्लिप देखे होंगे। इस कॉन्सर्ट के एक वायरल क्लिप में जानी- मानी कंपनी के सीईओ की पोल खुल गई, जिसके बाद उनकी हालत खराब है। 


एस्ट्रोनॉमर कंपनी के सीईओ एंडी बायरन और उनकी कंपनी में एचआर पर जब कैमरे केंद्रित हुआ, तो दोनों तुरंत एक दूसरे से अलग हो गए।  दोनों एक दूसरे की बाहों में खोए नजर आ रहे थे, लेकिन एक ही पल में सब कुछ बदल गया।  बायरन और कैबोट के बीच एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबरें तेजी से फैलने लगी है। वीडियो में दोनों के बीच की नजदीकियां साफ नजर आ रही है।

PunjabKesari
वीडियो में देखा गया कि जैसे ही उन्हें पता चला कि कैमरा उन पर है वह तुंरंत अपना चेहा छिपाने लगे। उनकी प्रतिक्रिया देखकर, क्रिस मार्टिन ने कथित तौर पर मज़ाक किया, "अरे इन दोनों को देखो... या तो इनका अफेयर चल रहा है या ये बहुत शर्मीले हैं।"  कुछ ही देर में, यह ख़ास पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और नेटिज़न्स का ध्यान आकर्षित किया। इस वीडियो में सीईओ की प्रतिक्रिया तो नहीं आई लेकिन उनकी पत्नी ने बड़ा कदम डइा लिया है।
 

वीडियो के वायरल होने के बाद बायरन की पत्नी मेगन केरिगन ने अपने फेसबुक अकाउंट पर से पती का सरनेम हटा दिया है।  दोनों लंबे समय से शादीशुदा है और दोनों के साथ में दो बच्चे भी है। इतना ही नहीं एचआर भी शादीशुदा हैं। बता दें कि दर्शकों का मनोरंजन करने का एक तरीका होता है।  कॉन्सर्ट में कुछ दर्शकों को जूम करके उनमें मौजूद किसी जोड़े को स्क्रीन पर दिखाया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि स्क्रीन पर दिखने के बाद उस जोड़े के एक दूसरे को किस करना होता है। सीईओ का क्या पता था कि इस तरह का मजा उनके लिए सजा बन जाएगा। शादीशुदा होते हुए अपने पति पत्नी को इस तरह धोखा देने के लिए यूजर्स बायरन की काफी निंदा कर रहे है। 
 

Related News