अश्लील फिल्म बनाने के आरोपों में घिरे बाॅलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति औऱ बिजनेसमैन राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। दरअसल, अब दिल्ली के एक कोर्ट ने बुधवार को सिटी पुलिस से राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के अलावा कई अन्य के खिलाफ एक बिजनेसमैन की शिकायत मामले में लिए गए एक्शन की रिपोर्ट मांगी है।
ठगे गए रुपयों का गलत इस्तेमाल किया गया
इस बिजनेसमैन ने आरोप लगाया है कि उसके साथ लाखों रुपयों की ठगी हुई है। बिजनेसमैन का आरोप है कि उससे ठगे गए रुपयों का गलत इस्तेमाल किया गया है। बिजनेसमैन के वकील ने बताया कि मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट मानसी मलिक ने इस मामले में लिए गए एक्शन की पुलिस से रिपोर्ट मांगी है।
आरोपियों ने साजिश के तहत मेरे साथ धोखा किया
बिजनेसमैन विशाल गोयल का आरोप है कि आरोपियों ने साजिश के तहत उसके धोखा किया और उसके साथ फ्रॉड करते हुए 2018 में एक मुंबई बेस्ड कंपनी में लाखों रुपए इनवेस्ट करवाए, जिससे बाद में कोई रिटर्न नहीं मिला और उसके शेयर प्राइस भी गिर गए। शिकायत में कहा गया है कि आरोपियों ने जानबूझकर शिकायतकर्ता से 41,33,782 रुपए इनवेस्ट करवाए, उनका इरादा था इस पैसे का गलत और अवैध कामों में इस्तेमाल करने का।
'काफी रोजी तस्वीर' दिखा करवाए कंपनी में इनवेस्ट
अपनी शिकायत में आगे बिजनेसमैन ने कहा गया है कि राज कुंद्रा समेत कई अन्य लोगों ने शिकायतकर्ता को 'काफी रोजी तस्वीर' दिखाकर उनकी कंपनी में इनवेस्ट करने के लिए राज किया। उन्हें बताया गया कि ये कंपनी गेमिंग, एनिमेशन, ब्यूटी प्रोडक्ट्स में शामिल होगी।
मुझे कोल्ड ड्रिंक्स में नशा पिलाकर मेरा एडल्ट वीडियो बनाया गया
बता दें कि इससे पहले राज कुंद्रा पर धनबाद में ब्याही गई एक मिस इंडिया यूनिवर्स ने भी गंभीर आरोप लगाए थे। परी पासवान ने दावा किया है कि वह भी राज कुंद्रा के जैसे एक प्रोडक्शन कंपनी से पीड़ित हैं। उस प्रोडक्शन कंपनी ने उनके साथ भी गंदा काम किया था।
मिस इंडिया यूनिवर्स ने कहा कि मैं एक मॉडल हूं और मॉडल होने के नाते वहां काम खोजने गई थीं, जहां मुझे कोल्ड ड्रिंक्स में नशा पिलाकर मेरा एडल्ट वीडियो बनाया गया। जब इसकी मुझे जानकारी हुई तो मैंने मुंबई पुलिस में जाकर शिकायत की। मुंबई पुलिस में मामला चल रहा है।
फिलहाल बता दें कि राज कुंद्रा इस समय जेल में बंद है उन्हें अश्लील वीडियो बनाने और उसे एप पर प्रसारित करने के मामले में अपराध शाखा ने 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था जबकि उसकी में आईटी प्रमुख के रूप में कार्यरत थोर्प को 20 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। दोनों अब न्यायिक हिरासत में जेल में हैं।