22 DECSUNDAY2024 10:48:48 PM
Nari

भविष्यवक्ता की चेतावनी: चीन से फिर निकलेगा नया वायरस तो खतरनाक रूप लेगा कोरोना

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 10 Jan, 2021 10:00 AM
भविष्यवक्ता की चेतावनी: चीन से फिर निकलेगा नया वायरस तो खतरनाक रूप लेगा कोरोना

चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना का अभी कहर थमा नहीं कि वायरस के नए स्ट्रेन ने आफत मचानी शुरू कर दी है। हालांकि वैक्सीन आने से लोगों में कुछ उम्मीद जगी है कि वायरस जल्द खत्म हो जाएगा। इसी बीच ब्रिटिश के फेमस भविष्यवक्ता क्रेग हेमिल्टन पार्कर ने एक ऐसी भविष्यवाणी की है, जिसे सुन हर कोई हैरान रह जाएगा।

कोरोना को लेकर की ये भविष्यवाणी

दरअसल, हैमिल्टन ने चेतावनी देते हुए भविष्यवाणी करते हुए कहा कि साल 2021 में कोरोना महामारी कंट्रोल हो जाएगी। टीकाकरण के बाद लोगों की जिंदगी फिर से समान्य हो जाएगी लेकिन 3 मजबूत प्रतिबंधों के साथ यूके और स्कॉटलैंड पर संकट बना रहेगा। हालांकि, यूके अगस्त तक इस वायरस से निजात पा लेगा।

PunjabKesari

खतरनाक रूप लेगा कोरोना

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दुनिया को एक नए खतरे के लिए तैयार रहना पड़ेगा क्योंकि वैक्सीन से बीमारी पूरी तरह खत्म नहीं होगी। कोरोना वायरस एक ऐसा खतरनाक रूप ले लेगा, जिसके बाद वैक्सीन की जरूरत नहीं पड़ेगी। साइबेरिया और अमेजन जैसे रिमोट एरिया में वायरस का कहर जारी रहेगा।

वैक्सीनेशन से बचेगी लाखों जान

इसके साथ ही भविष्यवक्ता ने कहा कि वैक्सीनेशन से लाखों लोगों की जान बचेगी। वहीं, सस्ती और असरदार होने के कारण ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन इसमें अहम भूमिका निभाएगी। वहीं, जो लोग वैक्सीनेशन नहीं करवाएंगे उन्हें इंटरनेशनल ट्रेवलिंग में पांबदियों का सामना करना पड़ेगा।

PunjabKesari

चीन में पैदा होगा एक नया वायरस

उन्होंने यह भी कहा कि चीन में एक नया वायरस पैदा होगा, जो SARS-CoV-2 फैमिली से नहीं होगा। हालांकि यह वायरस तबाही मचाने से पहले ही काबू आ जाएगा लेकिन वायरस की उत्पत्ति की सच्चाई साल 2048 तक पता नहीं चल पाएगी। हर कोई हैमिल्टन को लेकर चर्चा कर रही है क्योंकि इस पहले भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस ने करीब 465 साल पहले एक भयंकर महामारी के फैलने की आशंका जताई थी, जो कोरोना के रूप में सामने आई।

बाबा वेंगा भी कर चुके हैं साल 2021 के लिए भविष्यवाणी

वहीं, बाबा वेंगा ने साल 2021 की भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि साल 2021 दुनिया बहुत सारी प्रलय और गंभीर आपदाएं लेकर आएगा। आने वाला समय काफी कठोर होगा और लोग आस्था के आधार पर बंट जाएंगे।

PunjabKesari

Related News