14 DECSATURDAY2024 4:11:59 PM
Nari

Bridal Skin Care: शादी में है अभी टाइम तो करें ये टिप्स ट्राई, मेकअप की नहीं पड़ेगी जरूरत

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 30 Oct, 2022 03:05 PM
Bridal Skin Care: शादी में है अभी टाइम तो करें ये टिप्स ट्राई, मेकअप की नहीं पड़ेगी जरूरत

जो लड़कियां जल्द ही शादी करने वाली हैं उनके पास अभी भी गोल्डन टाइम है ताकि वे अपनी सुंदरता को और निखारने सकें और सबकी नजरें सिर्फ आप पर ही टिक जाएं। हम आपके लिए कुछ ऐसे ही टिप्स लेकर आए हैं, जो आपको दुनिया की सबसे खूबसूरत दुल्हन बनने में मदद करेंगे। ये सभी टिप्स बहुत आसान और प्रभावी हैं। बिना किसी की मदद के और बिना अधिक पैसे खर्च किए आप सबसे हसीन दुल्हन बन सकती हैं। तो चलिए जानते हैं उन टिप्स के बारे में।

PunjabKesari Bridal Skin Care, bridal makeup Archives, Bridal Glow, Pre Wedding Tips, Tips For Bridal Skin Care, Best Ideas To Make Your Skin Healthy And Glowing, Healthy Skin, Glowing Skin, Tips For Glowing Skin, Skin Care Ideas, Fashion Hacks, Fashion Tips

सिर्फ मेकअप पर ही निर्भर न रहें

वैसे तो अपनी शादी के लिए आपने सबसे अच्छा पार्लर बुक किया होगा लेकिन फिर भी अपनी त्वचा को पूरा ध्यान रखना आपका फर्ज है। क्योंकि मेकअप तो कुछ घंटों के लिए ही चहरे पर लगा रहेगा और आपको सुंदर बनाएगा, जबकि खूबसूरत त्वचा शादी से पहले की हर रस्म और शादी के बाद के हर इवेंट में आपको खूबसूरत बनाए रखेगी। ऐसे में अपनी स्किन को हेल्थी बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करें। छोटे-छोटे गैप के साथ पानी को घूंट-घूंट कर पीना काफी लाभ देगा।

PunjabKesari Bridal Skin Care, bridal makeup Archives, Bridal Glow, Pre Wedding Tips, Tips For Bridal Skin Care, Best Ideas To Make Your Skin Healthy And Glowing, Healthy Skin, Glowing Skin, Tips For Glowing Skin, Skin Care Ideas, Fashion Hacks, Fashion Tips

स्किन केयर रुटीन

चमकती-दमकती त्वचा के लिए स्किन केयर रूटीन बेहद ही जरूरी है। इसके लिए आपको पर्याप्त नींद, एंटीऑक्सिडेंट युक्त आहार, नियमित रूप से स्पा और त्वचा को पौषण देनेवाले उत्पादों का उपयोग करना आपके रुटीन का हिस्सा होना चाहिए। हालांकि कई बार अपनी त्वचा से जुड़े ब्यूटी रुटीन को फॉलो करना संभव नहीं हो पाता है, ऐसे में जरूरी है कि शुरुआत से ही आप डायट और ब्यूटी प्रॉडक्ट्स को लेकर सतर्क रहें।

PunjabKesari Bridal Skin Care, bridal makeup Archives, Bridal Glow, Pre Wedding Tips, Tips For Bridal Skin Care, Best Ideas To Make Your Skin Healthy And Glowing, Healthy Skin, Glowing Skin, Tips For Glowing Skin, Skin Care Ideas, Fashion Hacks, Fashion Tips

ब्यूटी रेजीम

जल्द आपकी शादी होने वाली है तो इस बात का ख्याल रखें कि आपके पास कुछ ही समय बचा है अपनी त्वचा की देखभाल के लिए। ऐसे में बिना देरी किए आपको 1 से 2 महीनेवाला ब्राइडल ट्रीटमेंट लेना चाहिए। साथ ही साथ जितना हो सके उतना पौष्टिक आहार का सेवन शुरु कर देना चाहिए।   

PunjabKesari Bridal Skin Care, bridal makeup Archives, Bridal Glow, Pre Wedding Tips, Tips For Bridal Skin Care, Best Ideas To Make Your Skin Healthy And Glowing, Healthy Skin, Glowing Skin, Tips For Glowing Skin, Skin Care Ideas, Fashion Hacks, Fashion Tips

शादी से एक महीना पहले आपके पास विकल्प

ब्यूटी एक्स्पर्ट्स के अनुसार, शादी से एक 1 या 2 महीने पहले ब्यूटी ट्रीटमेंट लेना शुरू कर रहे हैं तो आपके पास बहुत लिमिटेड समय बचता है। इसलिए आप अपनी त्वचा और बालों पर फोकस रखें और अधिक से अधिक मात्रा में पानी पिएं। ताकि शरीर में डिहाइड्रेशन न हो और त्वचा बेजान ना दिखे।

PunjabKesari Bridal Skin Care, bridal makeup Archives, Bridal Glow, Pre Wedding Tips, Tips For Bridal Skin Care, Best Ideas To Make Your Skin Healthy And Glowing, Healthy Skin, Glowing Skin, Tips For Glowing Skin, Skin Care Ideas, Fashion Hacks, Fashion Tips

बालों की देखभाल भी है जरूरी 

बालों की देखभाल के लिए जरूरी है कि आप हेयर स्पा अभी से लेना शुरू कर दें। आपको कितने समय तक और कैसे ट्रीटमेंट की जरूरत है, इस बारे में आपकी ब्यूटिशियन आपके हेयर क्वालिटी के आधार पर ही बेहतर बता पाएंगी। इसलिए उनकी बातों का पूरा ध्यान रखें।

PunjabKesari Bridal Skin Care, bridal makeup Archives, Bridal Glow, Pre Wedding Tips, Tips For Bridal Skin Care, Best Ideas To Make Your Skin Healthy And Glowing, Healthy Skin, Glowing Skin, Tips For Glowing Skin, Skin Care Ideas, Fashion Hacks, Fashion Tips

नींद पूरी करना है सबसे जरूरी

अकसर शादी की तैयारियों के बीच दुल्हन की नींद पूरी नहीं हो पाती है। ऐसा करना आपकी त्वचा और सेहत दोनों में से किसी के लिए भी ठीक नहीं है। साथ ही हर दिन फेस मास्क का उपयोग जरूर करें। तनावमुक्त और फ्रेश ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए बहुत जरूरी है कि आप अपनी नींद का पूरा ध्यान रखें। हर दिन 7 से 8 घंटे की नींद लेना आपके लिए अनवार्य है। क्योंकि अच्छी नींद ही आपको हेल्दी त्वचा दे सकती है। 

PunjabKesari Bridal Skin Care, bridal makeup Archives, Bridal Glow, Pre Wedding Tips, Tips For Bridal Skin Care, Best Ideas To Make Your Skin Healthy And Glowing, Healthy Skin, Glowing Skin, Tips For Glowing Skin, Skin Care Ideas, Fashion Hacks, Fashion Tips

Related News