22 DECSUNDAY2024 6:51:38 PM
Nari

Bridal Fashion! लंबे-घने बालों के लिए परफेक्ट हेयरस्टाइल

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 26 Jul, 2020 06:41 PM
Bridal Fashion! लंबे-घने बालों के लिए परफेक्ट हेयरस्टाइल

लहंगे के बाद अगर दुल्हन को किसी चीज की सबसे ज्यादा चिंता होती हैं तो वो हेयरस्टाइल है। वैसे तो मेकअप आर्टिस्ट खुद ही हेयरस्टाइल बना देते हैं लेकिन कभी-कभार ऐसा होता हैं कि हमे वो हेयरडो बिल्कुल पसंद नहीं आता। ऐसे में हम पहले ही अपना हेयरस्टाइल सोच कर रखते हैं ताकि बाद में किसी चीज का पश्चतावा ना हो। अगर आप भी हेयरडो को लेकर कंफ्यूज है तो चलिए हम आपको कुछ रियल ब्राइडल हेयरस्टाइल दिखाते हैं।

लंबे बालों के लिए बेस्ट हेयरस्टाइल 

अगर आपके बाल लंबे भारी-भरकम है तो आप चोटी या फिर ऐसा हेयरस्टाइल बना सकती हैं जो आपके बालों खूबसूरत लुक दें। 

PunjabKesari

बबल स्टाइल में पोनीटेल करके यूं हेयर एक्सेसरीज के साथ उसे स्टाइलिश लुक दे। 

PunjabKesari

आप चाहे तो ट्विस्ट वाली पोनीटेल करके बालों को यूं फ्लॉवर्स के साथ सजा सकती हैं। 

PunjabKesari

फ्लॉवर्स वाले हेयर बैंड के साथ यूं पोनीटेल बनाएं जोकि काफी खूबसूरत लुक देगी। 

PunjabKesari

आप चाहे तो यूं बालों को बबल ट्विस्ट देकर हेयर एक्सेसरीज के साथ सजाए। 

PunjabKesari

आप चाहे तो रियल फूलों के साथ पोनीटेल को सजा सकते हैं। 

PunjabKesari

रियल फ्लॉवर्स के साथ यूं पोनीटेल को नया ट्विस्ट दे सकते हैं। 

PunjabKesari


 

Related News