टोक्यो ओलंपिक 2020 भारत के लिए बेहतरीन शुरूआत रही। मीराबाई चानू ने भारत की झोली में पहला सिल्वर मेडल डालकर देश को गौरवंतित किया। वहीं अब भारतीय महिला बॉक्सर लवलिना ने 64-69 किलोग्राम भारवर्ग के पहले दौर में र्मनी की एपेट्ज नेदिन को 3-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। बतां दे कि लवलिना ने अपने से ज्यादा अनुभवी बॉ़क्सर को पूरे मैच में कड़ी टक्कर दी और आखिर में मुकबला अपने नाम कर लिया।
भारतीय महिला बॉक्सर लवलिना का यह पहला ओलंपिक है
बतां दें कि लवलिना ने शुरुआती दो राउंड में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन तीसरे राउंड में जर्मनी की बॉक्सर ने वापसी की।लेकिन अंत में फिर से स्कोर भारत की बॉक्सर लवलिना के फेवर में रहा, बतां दें कि भारतीय महिला बॉक्सर लवलिना का यह पहला ओलंपिक है,अपने पहले ही ओलंपिक मैच में भारतीय बॉक्सर ने शानदार प्रदर्शन कर देश को मेडल की उम्मीद जगा दी है।
वहीं बतां दें कि बॉक्सर लवलिना के अलावा बॉक्सिंग में भारत के लिए मेडल की सबसे बड़ी उम्मीद एमसी मैरीकॉम से भी है। इससे पहले मैरी कॉम ने हर्नांडिज गार्सिया के खिलाफ राउंड ऑफ 32 का मुकाबला जीतकर मेडल की आस जगा दी है।
बता दें कि लवलीना मेडल से एक जीत दूर है, सेमीफाइनल में पहुंचते ही उनका ब्रॉन्ज मेडल पक्का हो जाएगा। क्वार्टर फाइनल मुकाबला 30 जुलाई को खेला जाएगा