बॉलीवुड की जानी मानी अदाकारां कैटरीना कैफ का आज यानि 16 जुलाई को जन्मदिन है। कैटरीना कैफ के लाखों फैंस हैं उन्होंने हर एक सपुरस्टार के साथ काम किया है। इस सफर की शुरूआत में कैटरीना को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने अपने टैलेंट से इन सब का सामना किया और लोगों के दिलों में खास जगह बनाई। आज हम आपको कैटरीना के जन्मदिन पर उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं कि आखिर कैसे उन्होंने इस इंडस्ट्री में कदम रखा।
14 साल की उम्र में की करियर की शुरूआत
वैसे तो कैटरीना का जन्म ब्रिटिश हॉंगकांग में हुआ था लेकिन जब कैटरीना 14 साल की थी तो वो अपने परिवार के साथ 'हवाई' चली गयी थी फिर लंदन और उसके बाद मुंबई आ गईं। कैटरीना का ये सफर बहुत कम उम्र में शुरू हो गया था। कैटरीना जब 14 साल की थी तो उन्होंने मॉडलिंग शुरू की और इस मॉडलिंग के बाद कैटरीना का लक ऐसा बदला कि उन्हें साल 2003 में डायरेक्टर कायजाद गुस्ताद ने एक फैशन शो में देखा और अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'बूम' में कास्ट कर लिया।
हिंदी बोलने में आती थी मुश्किलें
हालांकि कैटरीना को अपने करियर के शुरूआत में काफी मुशिकलें हुआ करती थी क्योंकि उन्हें हिंदी नहीं आती थी। फिर कैटरीना ने धीरे धीरे इस भाषा को सीखना शुरू किया और वो इस में भी एक्सपर्ट हो गईं और आज कैटरीना अच्छी खासी हिंदी बोल लेती हैं।
इस एक्टर ने दिया कैटरीना का पूरा साथ
करियर की शुरूआत में हर किसी को कईं तरह की मुश्किलें आती हैं और कैटरीना को भी आई लेकिन कैटरीना का अक्षय कुमार ने हमेशा साथ दिया। इस बात को कैटरीना ने अपने एक इंटरव्यू में लोगों को बताया था कि फिल्मी करियर की शुरूआत में अक्षय ने उनका पूरा साथ दिया और वो हमेशा उनका मनोबल बढ़ाते थे।
ये है कैटरीना का असली नाम
वहीं बहुत कम लोगों को ये पता है कि कैटरीना का असली नाम कैटरीना टॉरकेटी है। कटरीना कैफ के पिता का नाम मोहम्मद कैफ था जिसकी वजह से डायरेक्टर कायजाद गुस्ताद ने उन्हें भी कटरीना को टॉरकेटी की जगह कैफ लिखने की सलाह दी जिसके बाद में कैटरीना इसी नाम से बॉलीवुड में फेमस हुईं।
जुड़ा इन स्टार्स के साथ नाम
वहीं अगर बात रिलेशनशिप की करें तो कैटरीना का नाम सलमान खान, रणबीर कपूर के साथ जुड़ चुका है लेकिन दोनों के साथ कैटरीना का रिश्ता कुछ खास नहीं चला जिसके बाद कैटरीना इनसे अलग हो गई।