23 DECMONDAY2024 1:51:33 AM
Nari

Bigg Boss 14: इस बार घर में एंट्री लेंगे ये 10 कंटेस्टेंट, यह पंजाबी एक्ट्रेस मचाएगी धमाल

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 29 Sep, 2020 06:09 PM
Bigg Boss 14: इस बार घर में एंट्री लेंगे ये 10 कंटेस्टेंट, यह पंजाबी एक्ट्रेस मचाएगी धमाल

टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस 14 जल्द ही शुरु होने वाला है। कोरोना महामारी की वजह से इस बार का सीजन अलग होने वाला है। एहतियात बरते हुए कंटेस्टेंट शो में एंट्री करने से पहले क्वारंटीन में हैं। वही,हमेशा की तरह इस बार भी लोग इस बात को लेकर काफी उत्साहित हैं कि घर में कौन-कौन से सदस्य आएंगे। इसी बीच बिग बॉस 14 में हिस्सा लेने वाले कई कंटेस्टेंट के नाम सामने आ चुके हैं। चलिए आपको बताते हैं कि इस बार कौन-कौन सा स्टार घर में धमाल मचाएगा।

जिया मानेक

टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' फेम एक्ट्रेस जिया मानेक ने गोपी का किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटौरी थी। इस बार वह भी बिग बॉस के घर में आ रही है। देखते हैं कि जिया बिग बॉस के घर से कितना फेम हासिल करती है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Gossip mongers creating unnecessary curiosity and publicity . “ No smoke without fire “ ..we all have heard of this ,isn’t it ? But there is also a possibility of smoke without fire 😂,based on jealousy ,boredom or to boost - “ I know it all “ ! Judging ,making conclusive statements about an actor ,gossiping is all easy.Why not take an effort in using your intelligence to find out authentic information for a change or patiently wait for the truth to come out ? Maine suna hai ... “Curiosity kills the cat” 🤗. Soo called friends suddenly appearing after years ,showering their “true love” for you..😊 Hum chup hai ,cool hai ,fool nahi 🙏.

A post shared by Gia Manek (@gia_manek) on Sep 26, 2020 at 11:03am PDT

जैस्मिन भसीन

खबरों के मुताबिक, इस बार शो में जैस्मिन भसीन भी हिस्सा लेंगी। हाल में ही जैस्मिन की कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई थी जिसमें वो प्रोमोशूट के लिए मेकअप करती दिखी थी। जैस्मिन दिल से दिल तक, नागिन और टशन-ए-इश्क सीरियल में दिखाई दे चुकी है।

रुबीना दिलायक

छोटी बहू के किरदार से घर-घर में फेमस हुई रुबीना दिलायक इस बार बिग बॉस 14 में दिखेगी। रुबीना लंबे वक्त से अपनी शादीशुदा जिंदगी में व्यस्त थी। कहा जा रहा है कि उनके पति अभिनव भी इस शो का हिस्सा होंगे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

❤️🤩 ni tera Appy Bday hai....... @srishtyrode24 😘😘😘😘

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) on Sep 24, 2020 at 8:02am PDT

निशांत सिंह मल्कानी

एक्टर निशांत सिंह मल्कानी ने हाल में ही गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा शो को अलविदा कहा है। उन्हें सीरियल 'वो मिले जब हम तुम से' से फेम मिला। निशांत टीवी सीरियल्स के अलावा फिल्में और वेब सीरीज में भी काम कर चुके हैं।

सारा गुरपाल

पिछली बार जहां पंजाब की कैटरीना कैफ शहनाज गिल ने बिग बॉस के घर में फैंस का दिल जीता था वही इस बार सारा गुरपाल बिग बॉस के घर में आ रही है। देखना होगा कि सारा दर्शकों का कितना मनोरंजन कर पाती हैं।

नैना सिंह

मॉडल व एक्ट्रेस नैना सिंह स्प्लिट्सविला 10 की विजेता रह चुकी है। वह अब बिगबॉस में क्या कमाल दिखाएगी यह तो वक्त ही बताएगा। आपको बता दें कि नैना ने कुमकुम भाग्य में भी काम किया है। कुमकुम भाग्य छोड़ने के बाद ही कयास लगाए जा रहे थे कि नैना बिग बॉस में हिस्सा ले सकती हैं।

निक्की तंबोली

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेस निक्की तंबोली भी इस शो में एंट्री लेने वाली है। उन्होंने कई तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है।

पवित्रा पुनिया

टीवी की फेमस एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया कई रियलिटी शो में हिस्सा ले चुकी है। एक्ट्रेस लव यू जिंदगी, नागिन 3 और ये हैं मोहब्बतें सहित कई सीरियल में नजर आ चुकी है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

🐣

A post shared by Pavitra (@pavitrapunia_) on Sep 28, 2020 at 12:36am PDT

जान कुमार सानू

फेमस सिंगर कुमार सानू के बेटे जान भी बिग बॉस के घर में एंट्री लेंगे। जान भी पिता की तरह ही गायक है। खुद कुमार सानू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर लोगों से अपील की कि उनके बेटे को इस शो का विजेता बनाए।

राहुल वैद्य

इंडियन आइडल फेम सिंगर राहुल वैद्य भी बिग बॉस 14 का हिस्सा होंगे।  राहुल वैद्य की फीमेल फैन फॉलोइंग की संख्या काफी ज्यादा है, जिससे वह बिग बॉस के कड़े प्रतियोगी साबित हो सकते हैं।

बता दें कि इन कंटेस्टेंट्स के अलावा भी कई और नाम हैं जो सीजन 14 में हिस्सा लेंगे। वही, बिग बॉस14 3 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। खैर अब तो यह वक्त ही बताएगा कि कौन-सा कंटेटस्टेंट दर्शकों का दिल जीतता है।

Related News