22 DECSUNDAY2024 10:04:11 PM
Nari

इंस्टेंट ग्लो के लिए भाग्यश्री ने बताई ड्रिंक, हर सुबह पीएं और फिर देखिए कमाल

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 16 Jan, 2021 12:02 PM
इंस्टेंट ग्लो के लिए भाग्यश्री ने बताई ड्रिंक, हर सुबह पीएं और फिर देखिए कमाल

चमकती और निखरी हुई त्वचा किसे पसंद नहीं है? लड़कियां स्किन के ग्लो के लिए कईं प्रकार के फेस पैक और कईं तरह की क्रीम लगाती हैं। लेकिन इस बात में कोई शक नहीं है कि चेहरे पर असल ग्लो प्राकृतिक चीजों और घरेलू नुस्खों से ही मिलता है। बॉलीवुड की कईं ऐसे एक्ट्रेस हैं जो बाजार के प्रोडक्ट्स लगाने की बजाए घर की चीजों को ज्यादा अहमियत देती हैं और यही कारण है कि उनकी स्किन बढ़ती उम्र में भी ग्लो करती है। हाल ही में बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस भाग्यश्री ने अपना ब्यूटी सिक्रेट शेयर किया है और बताया है कि वह दिन की शुरूआत एक ऐसी ड्रिंक से करती हैं जो उन्हें इंस्टेंट ग्लो देता है। 

PunjabKesari

केसर ड्रिंक से मिलता है निखार

भाग्यश्री जिस ड्रिंक की बात कर रही हैं वह है केसर ड्रिंक। जिसका सेवन वह रोज करती हैं। आपने केसर का दूध बना सुना होगा लेकिन भाग्यश्री सुबह उठते ही केसर से बनी हुई ड्रिंक पीती है जो उनके चेहरे को निखारने का काम करती है। इसे बनाने के लिए आपको ज्यादा ताम झाम भी करने की जरूरत नहीं है। तो चलिए आपको इसे बनाने का तरीका बताते हैं। 

ऐसे बनाएं ड्रिंक 

ड्रिंक बनाने के लिए आपको चाहिए 

. गर्म पानी का गिलास
. 3 से 4 केसर की पत्तियां

बनाने की विधी 

. पहले आप सुबह उठते ही एक गिलास पानी गर्म कर लें 
. इसके बाद आप इसमें 3 से 4 केसर की पत्तियां डालें 
. इस पानी को थोड़ी देर उबलने दें


. 1 - 2 मिनट के बाद आप गैस बंद कर दें और इस पानी को पीलें 

ड्रिंक पीने के फायदे 

1. स्किन करती है ग्लो
2. स्किन की बढ़ेगी रंगत
3. त्वचा को करे डिटॉक्स
4. स्किन बने हैल्दी
5. चेहरे पर मुंहासों को करें दूर
6. इंस्टेंट ग्लो के लिए काफी फायदेमंद 

इन समस्याओं का भी करे हल 

आपको बता दें कि इस ड्रिंस से सिर्फ स्किन ही नहीं बल्कि और भी बहुत सारी समस्याओं का हल होता है। जैसे कि...

PunjabKesari

1. बाल झड़ना करें कम 
2. बालों को बनाएं शाइनी और मजबूत
3. अगर आपके पीरियड समय पर नहीं आते हैं तो भी आप इस पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं लेकिन अगर आपको हैवी पीरियड्स होते हैं तो उस समय के दौरान केसर का पानी पीने से बचें
4. बॉडी को बनाए एक्टिव 

Related News