29 APRMONDAY2024 2:40:35 AM
Nari

Winter Care: ना झड़ेंगे ना रुखे रहेंगे, बाल लंबे करने का बेस्ट फॉर्मूला

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 18 Nov, 2021 12:49 PM
Winter Care: ना झड़ेंगे ना रुखे रहेंगे, बाल लंबे करने का बेस्ट फॉर्मूला

सर्दियों के दौरान बाल आमतौर पर घुंघराले और रूखे हो जाते हैं और इससे दोमुंहे बाल और हेयरफॉल की समस्या हो सकती है। वहीं, इससे ड्राई स्कैल्प की परेशानी भी हो सकती है। ऐसे में परेशान ना हो क्योंकि आज हम आपको विंटर सीजन के लिए एक ऐसा हेयरपैक बताएंगे जिससे ना बाल झड़ेंगे और ना ही रुखे होंगे। साथ ही यह पैक बालों को काला, घना, लंबा और शाइनी भी बनाएंगे। चलिए आपको भी बताते हैं घर पर कैसे बनाएं सर्दियों के लिए बेस्ट हेयर पैक।

इसके लिए आपको चाहिए

दही - 2 चम्मच
जैतून /नारियल/कैस्टर ऑयल - 1 चम्मच
शहद - 1 चम्मच

PunjabKesari

कैसे बनाएं पैक?

. एक बाइल में दही और जैतून /नारियल/कैस्टर को मिलाकर अच्छी तरह फेंटे। इसकी मात्रा आप अपने बालों की लेंथ के हिसाब से कम या ज्यादा भी कर सकते हैं।
. अब इसमें शहद मिलाकर कम से कम 5 मिनट तक रेस्ट करने के लिए साइड पर रख दें।

इस्तेमाल करने का तरीका

-इसके लिए बालों की जड़ों में मेहंदी की तरह पैक लगाएं। आप इसे ब्रश की मदद से भी लगा सकते हैं।
-फिर हल्के हाथों से बालों की कम से कम 5 मिनट तक मसाज करें लेकिन जोर से ना रगड़े। नहीं तो बाल टूटने लगेंगे।
-फिर थोड़ा-सा जैतून तेल लेकर बालों पर लगा दें। अब बालों को शॉवर कैप से कवर करें। आप चाहे तो तौलिए को गर्म पानी में भिगोकर अच्छी तरह निचोड़ लें। फिर उससे बालों पर लपेट लें। इससे पैक के सभी पोषक तत्व बालों में अच्छी तरह अब्जॉर्ब हो जाएंगे।
-इसे कम से कम 1-2 मिनट के लिए बालों में लगा रहने दें। इसके बाद हल्के गुनगने पानी में माइल्ड शैंपू व कंडीशनर से बाल धो लें।

PunjabKesari

कब लगाएं पैक?

ध्यान रखें कि पैक लगाने के बाद छांव में ना बैठें बल्कि धूप में रहें। दरअसल, दही की तासीर ठंडी होती है। ऐसे में सर्दी में यह पैक लगाने से ठंड चढ़ सकती है इसलिए बेहतर होगा कि आप धूप में बैठें।

क्या बच्चों के लगा सकते हैं पैक?

बच्चों के लिए भी यह पैक फायदेमंद है लेकिन उन्हें भी पैक लगाने के बाद धूप में ही बैठाए, नहीं तो इससे ठंड लग सकती है।

PunjabKesari

Related News