26 NOVTUESDAY2024 9:41:51 AM
Nari

त्वचा और बालों के लिए वरदान है बेलपत्र, जानिए इसके Beauty Benefits

  • Edited By palak,
  • Updated: 17 Oct, 2022 11:09 AM
त्वचा और बालों के लिए वरदान है बेलपत्र, जानिए इसके Beauty Benefits

बेल पत्र को हिंदू धर्म में बहुत ही महत्व दिया जाता है। भगवान शिव को भी यह बहुत ही प्रिय होता है। इसे तीन पत्ते तमस, रजस और सत्व का प्रतीक माना जाता है। धार्मिक चीजों के अलावा बेलपत्र स्किन और स्वास्थ्य के लिए भी बहुत ही फायदेमंद होता है। इसे पोषक तत्वों का खजाना भी कहते हैं। इसमें विटामिन-ए, विटामिन-बी, प्रोटीन, आयरन, कैल्शियम, आयरन और बीटा जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसके अलावा बेलपत्र में एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटीबैक्टीरियल गुण भी होते हैं जो त्वचा और बाल दोनों के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं। स्किन संबंधी समस्याओं से राहत पाने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि कैसे आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं...

एंटीएंजिंग की समस्या से मिलेगी राहत 

एक शोध के अनुसार, बेल पत्र में वह सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो स्किन को हैल्दी रखने में मदद करते हैं। इससे आपकी त्वचा चमकदार बनती है। साथ ही इससे बढ़ती उम्र के लक्षण भी कम होंगे। 

PunjabKesari

सामग्री 

बेल पत्र - 2-3
शहद - 4 चम्मच 

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले आप बेल पत्र को पानी में डालकर उबाल लें। 
. इसके बाद इस पानी में थोड़ा सा शहद मिलाएं। 
. दोनों चीजों से तैयार स्प्रे का चेहरे पर इस्तेमाल करें। 
. 10 मिनट तक चेहरे पर लगाकर तय समय के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें। 

सफेद दागों से मिलेगी राहत 

यदि आपके चेहरे पर कोई सफेद दाग है तो आप बेलपत्र का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

सामग्री 

बेल पत्र - 3-4 
पानी - 1 कप 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले आप बेल पत्र के पत्तों को पीस लें। 
. फिर इसका पाउडर बनाकर उसमें थोड़ा सा पानी मिलाएं। 
. तैयार पेस्ट को सफेद दाग वाली जगह पर लगाएं। 
. 5-10 मिनट के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें। 

पसीने की दुर्गंध से मिलेगी राहत 

बहुत से लोग पसीने की दुर्गंध से परेशान होते हैं जिसके कारण वह लोगों के साथ मिलने से भी कतराते हैं। इस समस्या से राहत पाने के लिए आप बेलपत्र का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप पानी में बेलपत्र डालकर नहाएं। इससे आपके शरीर की दुर्गंध दूर हो जाएगी। 

झड़ते बालों से आराम 

धूल-मिट्टी और प्रदूषण के कारण आजकल झड़ते बालों की समस्या भी बढ़ती जा रही है। आप इस समस्या से राहत पाने के लिए बेलपत्र का इस्तेमाल कर सकते हैं।

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल? 

. आप बेल पत्र को पीसकर अच्छे से बालों में लगा लें। 
. 15-20 मिनट के बाद बालों को शैंपू से धो लें। 
. इससे आपका हेयर फॉल कंट्रोल होगा और रुसी व जुओं की समस्या से भी राहत मिलेगी। 

Related News