29 APRMONDAY2024 2:25:08 AM
Nari

हर लड़की को पता होने चाहिए ब्यूटी और मेकअप के ये ट्रिक्स

  • Updated: 18 Feb, 2017 04:14 PM
हर लड़की को पता होने चाहिए ब्यूटी और मेकअप के ये ट्रिक्स

 ब्यूटी: भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई पैसा कमाने में बिजी है। किसी कते पास अपने सेहत और ब्यूटी के लिए टाइम नहीं है। टाइम की कमी के कारण अक्सर हम लोग अपनी खूबसूरती पर ध्यान नहीं दे पाते, जिस वजह से हमारा चेहरे भद्दा लगने लगता है। आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे, जिनको हर लड़की को पता होना चाहिए। इससे समय की बचत होती है और सुंदरता भी बनी रहती है। 

 

1. फटे होंठ

रात को सोने से पहले अपने पेट पर गुनगुने जैतून के तेल से मसाज करें करें। ऐसा दिन में 2-3 बार करें। आप chapsticks को दिन में 12 बार इस्तेमाल करके भी फटे होंठे की समस्या को दूर कर सकते है।   

2. परफ्यूम 

दिनभर सुगंधित रहने के लिए अच्छी खुशबू की जरूरत होती है। इसके लिए परफ्यूम को अपनी कलाई, कान के पीछे, घुटनों के पीछे,गले पर अच्छे से लगाएं।     

3. बालों को शैंपू करने का समय न हो तब 

अगर आपको पास बालों को धोने का टाइम नहीं है, और बाल चिपचिपे लग रहे है तो बालों पर बेबी पाउडर डालकर बालों के कंघी करें। इससे बालों में ड्राई शैंपू हो जाएगा। 

4. पुराने मस्कारे को नया बनाए

अगर आपका मस्कारा सुख जाए तो मस्कारा ट्यूब में नमकीन घोल या नमक का पानी  डाल दें। कुछ समय ऐसे ही रखा रहने दें। फिर देखे आपका सूखा हुआ मुस्कारा फिर से नया हो जाएगा।  

5. बाल सूखाने का तरीका 

तौलिए की मदद से बाल सूखाने का तरीका बिल्कुल गलत है। इससे बालों को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए बालों को सूखाने के लिए वार्म टी-शर्ट का इस्तेमाल करें।

6. लिपस्टिक के दाग दूर 

लिपस्टिक के दाग मिटाने के लिए एक गीला तौलिए या कपड़े पर शेविंग लगा दें , फिर देंखे कमाल। 

7. फुलर आईलैश 

फुल आईलैश के लिए बेबी पाऊडर में ब्रश को डुबोएं और फफिर उसको मस्कारे पर लगाएं। इससे पलकें फुलर लगेगी।  

8. आईलाइनर गलत लगना 

अगर आप हर समय परफैक्ट कैटी आईलाइनर लगाना चाहती है तो सिंपल  त्रिकोण शेप ट्राई करें। 

9. हेयर कलर का रंग नकली 

अपने बालों का रंग नैचुरल दिखाने के लिए अपनी आईब्रो से मैच करता कलर करवाएं। 

10.  चेहरे पर मॉश्चराइजर 

चेहरे पर हमेशा नमी बनाएं रखने के लिए रोजाना गुलाबजल से चेहरे पर स्प्रे करें। 

Related News