महिलाएं स्किन पर ग्लो लाने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन चेहरे पर फिर भी निखार नहीं आ पाता। ऐसे में आप कुछ फलों का इस्तेमाल करके चेहरे पर ग्लो ला सकते हैं। फलों में पाए जाने वाले पोषक तत्व स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं। आप केले से बने हुए फेसपैक से स्किन पर निखार ला सकते हैं। तो आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे स्किन पर केले का इस्तेमाल कर सकते हैं...
ऑयली स्किन में लगाएं ऐसा फेसपैक
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप केले से बने फेसमास्क का चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं। केले में पाए जाने वाले पोषक तत्व त्वचा में ज्यादा तेल और सीबम बनने से रोकते हैं। इसमें पाया जाने वाला एमिनो एसिड आपकी स्किन को लचीला बनाए रखने में मदद करता है।
सामग्री
पका हुआ केला - 2
नींबू - 1/2 चम्मच
शहद - 1 चम्मच
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले आप केले को अच्छे से मैश कर लें।
. इसके बाद इसमें शहद और आधा चम्मच नींबू का रस मिलाएं।
. सारी चीजों को अच्छे से मिक्स करें।
. फिर तैयार पेस्ट चेहरे पर लगाएं।
. 15 मिनट के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें ।
ग्लोइंग स्किन के लिए फेसपैक
स्किन पर निखार लाने के लिए आप केले से बना फेसपैक इस्तेमाल कर सकते हैं।
सामग्री
पका हुआ केला - 1
चावल का आटा - 3 चम्मच
शहद - 2 चम्मच
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले आप एक केला लें।
. केले को मैश कर लें।
. इसमें चावल का आटा और शहद मिलाएं।
. सारी चीजों को मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें।
. पेस्ट को चेहरे पर लगाएं।
. 15 मिनट के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें।
ड्राई स्किन के लिए पैक
ड्राई स्किन की समस्या से राहत पाने के लिए आप केले से बना फेसपैक इस्तेमाल कर सकते हैं।
सामग्री
पका हुआ केला - 2
शहद -2 चम्मच
नारियल तेल - 1 चम्मच
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले आप केले को मैश कर लें। इसके बाद इसमें शहद और नारियल तेल डालें।
. सारी चीजों को तैयार करके पेस्ट बना लें।
. इसके बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें।
. चेहरा धोने के बाद 15 मिनट के लिए फेसपैक चेहरे पर लगाएं।
. तय समय के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें।
एंटी-एजिंग स्किन के लिए पैक
आप बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने के लिए केले से बना फेसपैक इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें पाए जाने वाले गुण एजिंग के लक्षणों को कम करने में मदद करते हैं।
सामग्री
पका हुआ केला - 1
एलोवेरा जेल - 2 चम्मच
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले पके हुए केले को अच्छे से मैश कर लें।
. इसके बाद इसमें एलोवेरा जेल मिलाएं।
. दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करें।
. तैयार फेसपैक चेहरे पर लगाएं।
. तय समय के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें।