23 DECMONDAY2024 2:35:52 AM
Nari

क्या बिन ब्याही मां बन गई हैं अविका गौर? सीक्रेट बच्चे को लेकर पहली बार बोलीं एक्ट्रेस

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 21 Jun, 2021 04:11 PM
क्या बिन ब्याही मां बन गई हैं अविका गौर? सीक्रेट बच्चे को लेकर पहली बार बोलीं एक्ट्रेस

टीवी सीरियल 'बालिका वधू' फेम अविका गौर के रिलेशनशिप को लेकर कई खबरें सुनने को मिलती रही हैं। 'ससुराल सिमर' का फेम एक्टर मनीष रायसिंघन के साथ अविका के अफेयर की खबरें उड़ी थीं। यहां तक के यह भी सुनने को मिला था कि अविका बिन ब्याही मां बन गई हैं। आग की तरह खबर फैली की अविका और मनीष का एक बच्चा है। वहीं अब अविका ने सीक्रेट चाइल्ड को लेकर चुप्पी तोड़ी है। 

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अविका ने कहा, 'यह नामुमकिन है। यह सवाल ही नहीं उठता। ऐसे कई आर्टिकल्स मैंने पढ़े। जिसमें कहा गया था कि हमने बच्चे को छुपा कर रखा है। आज भी हम बेहद करीब हैं। वह हमेशा ही मेरी जिंदगी में एक खास जगह पर रहेंगे। मेरी जिंदगी के सफर में 13 साल से लेकर अब तक वह मेरे सबसे करीबी दोस्त रहे हैं। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है।' 

PunjabKesari

अविका आगे कहती हैं, 'मैं आपको बता दूं कि मनीष मुझ से उम्र में 18 साल बड़े हैं। मैंने देखा है उनके अंदर का बच्चा। इस उम्र में उनसे यह सब सीखने की जरूरत है। मुझसे आज भी लोग पूछते हैं कि क्या मेरे और उनके बीच कुछ चल रहा है। जिसे लेकर मेरा यही जवाब होता कि यार वो मेरे पापा से थोड़े छोटे हैं। शुरू में ऐसी अफवाहों से थोड़ी परेशान हो गई थी। हम दोनों ने आपसी सहमति से दो हफ्ते तक बात नहीं करने का फैसला किया था।'

PunjabKesari

अविका यही नहीं रुकीं, उन्होंने आगे कहा, 'मगर जब मीडिया के बेतुके रिपोर्ट्स आने बंद नहीं हुए तो उसके बाद से हमने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अब जब भी हम हमारे बारे में कोई पुरानी खबर पढ़ते हैं तो हमें हंसी आ जाती है।' 

PunjabKesari

बता दें कि मनीष साल 2020 में संगीता चौहान संग शादी के बंधन में बंध गए थे। मनीष ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब उन्होंने संगीता को डेट करना शुरू किया तो उसे भी लगा था कि वो और अविका कपल हैं। जिसके बाद उसे समझाना पड़ा था कि वो दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। वहीं अविका गौर रोडीज फेम मिलिंग चंदवानी संग रिलेशन में हैं।

Related News