13 JANTUESDAY2026 11:14:32 AM
Nari

Wheelchair पर बैठी एक्ट्रेस Aruna Irani की हालत देखकर लोग हैरान-परेशान

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 26 Feb, 2025 04:48 PM
Wheelchair पर बैठी एक्ट्रेस Aruna Irani की हालत देखकर लोग हैरान-परेशान

नारी डेस्क: हाल ही में दिग्गज एक्ट्रेस अरुणा ईरानी बैंकॉक में एक दुर्घटना का शिकार हो गईं। इस घटना में उन्हें गंभीर चोटें आईं। एक वीडियो में दिखाया गया कि वे व्हीलचेयर और बैसाखी के सहारे घर लौट रही थीं। हालांकि, अपने दर्द के बावजूद, वे अच्छे मूड में गाना गा रही थीं। इस वीडियो में अरुणा के हाथ पर पट्टी बंधी हुई थी और वे मास्क पहने हुई थीं।

अरुणा ईरानी का गाना और खुशमिजाज मूड

इस दिल को छू लेने वाले वीडियो में अरुणा ईरानी व्हीलचेयर पर बैठी नजर आईं। वे अपनी दर्दनाक स्थिति के बावजूद अपनी खुशमिजाज अदाओं को बनाए रख रही थीं। उन्होंने फिल्म चलती का नाम गाड़ी से ‘हाल कैसा है जनाब का’ गाने की कुछ लाइनें भी गाईं। इस वीडियो से यह भी पता चला कि उन्हें बैंकॉक में इलाज करवाना पड़ा और अब वे धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं।

अरुणा ईरानी ने मुंबई लौटने से पहले बैंकॉक में इलाज करवाया। विक्की लालवानी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में यह स्पष्ट हुआ कि एक्ट्रेस के साथ बैंकॉक में एक्सीडेंट हुआ था। हादसे के बाद उनका इलाज किया गया और अब वे मुंबई में अपने घर वापस लौट आई हैं। इस दौरान उन्होंने किसी भी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर इस घटना के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है।अरुणा ईरानी फिलहाल मुंबई में विशेष डॉक्टरों और स्पेशलिस्ट की देखरेख में धीरे-धीरे अपनी चोटों से उबर रही हैं। हालांकि, उन्हें अभी भी काफी दर्द हो रहा है, लेकिन उनकी स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।

अरुणा ईरानी के करियर की झलक

अरुणा ईरानी का फिल्म इंडस्ट्री में शानदार करियर रहा है। उन्होंने हिंदी, कन्नड़, मराठी, और गुजराती सिनेमा समेत कई भाषाओं में 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उनका अभिनय हमेशा दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना कर रहा है। अरुणा ने सपोर्टिंग और कैरेक्टर रोल्स में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से भारतीय सिनेमा पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है।

PunjabKesari

हालिया प्रोजेक्ट्स:

अरुणा ईरानी की सबसे हालिया फिल्म घुड़चढ़ी थी, जो बिनॉय गांधी द्वारा निर्देशित थी। इस फिल्म में संजय दत्त, रवीना टंडन, पार्थ समथान, खुशाली कुमार और अरुणा ईरानी जैसे कलाकारों ने प्रमुख भूमिका निभाई थी। घुड़चढ़ी 2023 की बंगाली फिल्म लव मैरिज का रीमेक थी, जिसे निधि दत्ता, बिनॉय गांधी, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने मिलकर प्रोड्यूस किया था। यह फिल्म जियोसिनेमा पर रिलीज की गई थी।

Related News