22 DECSUNDAY2024 5:49:38 PM
Nari

अर्शी खान ने लगाया सलमान पर पक्षपात का आरोप, बोलीं- एजाज को बनाया जाएगा विनर

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 22 Nov, 2020 05:40 PM
अर्शी खान ने लगाया सलमान पर पक्षपात का आरोप, बोलीं- एजाज को बनाया जाएगा विनर

रिएलिटी शो 'बिग बाॅस 11' की कंटेस्टेंट रह चुकी अर्शी खान अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। कभी अपने विवादित बयानों के कारण तो कभी अपनी बोल्ड तस्वीरों के कारण सुर्खियों बटोरती रहती हैं। एक बार फिर अर्शी खान खबरों में छाई हुई है। अर्शी ने बिग बाॅस 14 में पक्षपात करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इस सीजन में एजाज की काफी तरफदारी की जा रही है। जिस तरह सिद्धार्थ शुक्ला की पिछले सीजन में की जा रही थी। 

PunjabKesari

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अर्शी ने बताया, 'एजाज को बिग बाॅस 14 अच्छा दिखाने में लगा हुआ है। एजाज और कविता कौशिक लंबी गेम खेलने वाले हैं। सलमान खान भी एजाज का पूरा सपोर्ट कर रहे हैं। जिस तरह बिग बाॅस के पिछले सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला का कर रहे थे।' अर्शी आगे कहती है, 'मुझे लगता है कि बिग बाॅस के घर में कविता सबसे सदस्य है। वो सिर्फ खुद को पसंद करती हैं और घर में वो जैसी हैं वैसे ही वो बाहर हैं।' 

PunjabKesari

वह आगे कहती हैं, 'लोग उन्हें निशाना बना रहे हैं और उनका मजाक उड़ाते रहते हैं। कोई भी इस तरह का रिएक्शन देगा तो उनको गुस्सा तो आएगा ही। मुझे लगता है कि एजाज घर में अपनी उपस्थिति को लेकर पूरी तरह असुरक्षित महसूस करते हैं। वो उनके बहुत से राज जानती हैं और वे डरते हैं कि कहीं वो सब बाहर आ न जाए। अगर कविता ने अपना मुंह खोला तो वह बेनकाब हो जाएगा।' 

PunjabKesari

अर्शी ने आगे कहा, 'सलमान और बिग बाॅस भी एजाज की इमेज को सुधारने में लगे हुए हैं। वहीं शो में कविता कौशिक को खराब दिखाने की कोशिश की जा रही है। जबकि एजाज के प्रति पूरी तरह से पक्षपाती है। इस बार लग रहा है कि शो का विनर एजाज खान को बना दिया जाएगा।' 

Related News