22 DECSUNDAY2024 5:29:08 PM
Nari

अर्चना के पास पहुंची मेड भाग्यश्री की शिकायत तो दे दी सरेआम पीटने की धमकी

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 13 Jun, 2020 03:25 PM
अर्चना के पास पहुंची मेड भाग्यश्री की शिकायत तो दे दी सरेआम पीटने की धमकी

अर्चना पूरन सिंह लॉकडाउन टाइम में खूब इंजॉय कर रही हैं। इस काम में उनकी हाउसहेल्पर यानी मेड भाग्यश्री दे रही है उनका पूरा-पूरा साथ। हालांकि, कभी तो दोनों में ढेर सारा प्यार नजर आता है तो कभी दोनों की नोंक-झोंक लोगों को खूब एंटरटेन करती है। भई, इस बार तो भाग्यश्री ने अपने लोगों के साथ ही पंगा ले लिया...जब साथी राज ने अर्चना के सामने लगाई भाग्यश्री की शिकायतें तो उसने तो सभी के सामने दे डाली राज को पीटने की धमकी...चलिए देखते हैं मजेदार वीडियो....

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

.Mere ghar mein har waqt 'Drama' hota rehta hai! Kabhi kisi se, kabhi kisi se... nok jhonk! #madhislandlife

A post shared by Archana Puran Singh (@archanapuransingh) on Jun 12, 2020 at 9:30am PDT

 

खैर, यह तो था अर्चना की मेड का तेजधार रवैया लेकिन इन दिनों भाग्यश्री की लाइफ का मेन विलेन बना हुआ है अर्चना का पति...जी हां, जहां DDLJ में काजोल की लाइफ का विलेन परमीत सेठी बने हुए थे वहीं अब भाग्यश्री की लाइफ के विलेन बन चुके है, चलिए जान लेते है कैसे....

 

भई, ऐसा भायश्री के साथ अर्चना की फैमिली का कनेक्शन। बता दें कि भाग्यश्री इंटरनेट पर काफी छाई हुई है जिसकी वजह कहीं न कहीं अर्चना पूरन सिंह भी है। आपको अर्चना मेड के साथ भाग्यश्री का ऐसा प्यार भरा रवैया कैसा लगता है, हमें कमेंट बॉक्स में बताना ना भूलें।

Related News