टीवी सीरियल 'पटियाला बेब्स' फेम एक्टर अनिरुद्ध दवे बीते कुछ महीनों से कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे हैं। वहीं इस बीच एक्टर के फैंस के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। कोरोना को मात देकर अनिरुद्ध घर वापिस लौट आए हैं। एक्टर ने इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है। अस्पताल में 55 दिन कोरोना वायरस से जंग लड़ने के बाद ठीक हुए एक्टर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हालांकि इस दौरान वह थोड़े भावुक भी दिखाई दिए।
अनिरुद्ध ने ट्विटर अकाउंट पर अस्पताल के स्टाफ के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही एक्टर ने कैप्शन में लिखा, '55 दिनों के बाद ऐसा भावुक क्षण, मुझे चिरायु अस्पताल से छुट्टी मिली। प्यार महसूस कर रहा हूं। सबका शुक्रिया। ऑक्सीजन नहीं अब खुद की सांस ले रहा हूं। जिंदगी आ रहा हूं मैं।'
इससे पहले अनिरुद्ध ने ट्वीट कर लिखा था, 'लड़ाई इस 36वें दिन है।ऑक्सीजन चालू है फेफड़ों के ठीक होने की राह पर, डॉ गोयनका ने कहा कि ज्यादा बात मत करो लेकिन जवाब दे सकते हो और प्रियजनों के संपर्क में रह सकते हो, फिल्म शो देख सकते हो, नया जीवन, एक नवजात शिशु की तरह अब चलने का अभ्यास करें। सेल्फी तो बनती है।'
गौरतलब है कि अनिरुद्ध दवे 23 अप्रैल को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद भोपाल के एक अस्पताल में एक्टर का इलाज चल रहा था। उनके फेफड़ों में 85 फीसदी तक इंफेक्शन फैल गया था और साथ ही ऑक्सीजन लेवल भी बहुत कम था। मगर अब उन्होंने कोरोना से लड़ाई जीत ली है।