23 DECMONDAY2024 12:59:36 PM
Nari

अक्षय ने वैष्णो देवी जाने को बताया पैसों की बर्बादी, 6 साल पुराना है ये मामला

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 21 Oct, 2020 12:58 PM
अक्षय ने वैष्णो देवी जाने को बताया पैसों की बर्बादी, 6 साल पुराना है ये मामला

बाॅलीवुड के खिलाड़ी यानि एक्टर अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म 'लक्ष्मी बाॅम्ब' के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद जहां कुछ लोगों ने इसकी तारीफ की तो कई लोगों ने अक्षय कुमार को ट्रोल करना शुरू कर दिया। यहां तक कि सोशल मीडिया पर #BoycottLaxmmiBomb ट्रेंड करने लग गया। इसी बीच अक्षय का एक पुराना इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है जो नवरात्रि से जुड़ा हुआ है।

वायरल हुए अक्षय के इंटरव्यू को देख एक बार फिर यूजर्स का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। अमृतेश नाम के यूजर ने ट्विटर पर अक्षय की यह वीडियो शेयर की है। जिसमें अक्षय कहते हैं, 'मैं पहले हर 6 महीने में वैष्णो देवी जाया करता था। लेकिन फिर एहसास हुआ कि वैष्णो देवी जाने मेें मेरे 2-3 लाख रुपए खर्च हो रहे हैं। जिसमें होटल, बाॅडीगार्ड जैसे कई अन्य खर्चे शामिल हैं। अब जब भी कभी मेरे मन वैष्णो देवी के दर्शन करने का होता तो में उतने पैसे जरूरतमंदों को दे देता हूं। जिससे मुझे लगता है कि मैंने दर्शन कर लिए हैं।' 

 

इसके साथ ही यूजर ने कैप्शन में लिखा, 'अक्षय कुमार जी की तो माने की वैष्णो देवी मां या अन्य किसी भी मंदिर जाने की जरूरत नहीं है। मंदिर मन के अंदर ही है। ठीक है जी, अब फ़िल्म देखने के लिए भी सिनेमाघर जाने की जरूरत नहीं है, सिनेमा भी घर के अंदर ही है। धन्यवाद फर्जी हिन्दू।' 

PunjabKesari

अक्षय कुमार अपने इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों के निशाने पर आ गए हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'अरे भाई लोगों सुन लो अब सिनेमाघर भी जाने की जरूरत नहीं भाई सहाब ही बोल दिए फ़ालतू खर्चा नहीं करना चाहिए। अक्षय काका जी तुम्हें मंदिर में माता जी ने क्या खुद बुलाया। फालतू की बातें मत किया करो काका।'

 

PunjabKesari

 

आपको बता दें अक्षय कुमार का यह इंटरव्यू 6 साल पुराना है जो टाइम्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट से मिला है। इस इंटरव्यू की खास बात यह है कि इस दौरान एक्टर के परिवार ने वैष्णों देवी पर अटूट विश्वास का खुलासा किया था।

Related News