17 JULTHURSDAY2025 12:20:12 PM
Nari

अहमदाबाद विमान हादसा: हॉस्टल के ऊपर गिरा विमान का हिस्सा, 20 इंटर्न डॉक्टरों की मौत की...

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 12 Jun, 2025 05:17 PM
अहमदाबाद विमान हादसा: हॉस्टल के ऊपर गिरा विमान का हिस्सा, 20 इंटर्न डॉक्टरों की मौत की...

 नारी डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर एयर इंडिया के एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से भारी नुकसान हुआ है। विमान एयरपोर्ट के पास ही गिरा, जिससे आसपास के एक मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के हॉस्टल को भी गंभीर नुकसान पहुंचा है। हादसे में हॉस्टल के मेस के ऊपर विमान का एक बड़ा हिस्सा गिरा, जिससे करीब 20 इंटर्न डॉक्टरों के मरने की आशंका जताई जा रही है। इस वक्त हॉस्टल में कई छात्र मौजूद थे, इसलिए जानमाल का नुकसान बढ़ने की भी संभावना है।

विमान में सवार लोग और हादसे का विवरण

यह विमान एयर इंडिया की फ्लाइट A-171 थी, जिसमें कुल 242 लोग सवार थे। इनमें 2 पायलट, 10 केबिन क्रू सदस्य और 230 यात्री शामिल थे। इस विमान में 169 भारतीय और बाकी विदेशी नागरिक थे। बताया जा रहा है कि उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी की वजह से विमान में ब्लास्ट हुआ और वह एयरपोर्ट के पास गिर पड़ा।

हॉस्टल पर विमान का बड़ा हिस्सा गिरा

विमान का एक बड़ा हिस्सा बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के मेस की छत पर गिरा। इस हॉस्टल में उस वक्त मेडिकल के कई छात्र मौजूद थे। हादसे के कारण करीब 20 इंटर्न डॉक्टरों की मौत होने की आशंका है। बचाव और राहत कार्य जारी है, लेकिन आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।

ये भी पढ़ें:  Plane crash: हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी, अपनों को ढूंढ़ते  हुए भागते रहे लोग, जिसने देखा सहम गया

डीजीसीए की आधिकारिक जानकारी

डिजीसीए (DGCA) ने बताया कि 12 जून को एयर इंडिया का बोइंग 787 विमान VT-ANB, अहमदाबाद से गैटविक (लंदन) के लिए उड़ान भर रहा था। इस विमान का पायलट कैप्टन सुमीत सभरवाल थे, जिनके पास 8200 घंटे का उड़ान अनुभव है। सह-पायलट क्लाइव कुंदर के पास 1100 घंटे का अनुभव था। विमान ने रनवे 23 से 1 बजकर 39 मिनट पर टेक ऑफ किया, लेकिन टेक ऑफ के तुरंत बाद विमान एयरपोर्ट के बाहर जमीन पर गिर गया।

हादसे के बाद राहत कार्य और अधिकारियों की प्रतिक्रिया

दुर्घटना के बाद आसपास काले धुएं का गुबार उठता देखा गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने इस हादसे की जानकारी ली है और दोनों अहमदाबाद के लिए रवाना हो चुके हैं। अधिकारी घायल लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचा रहे हैं और मृतकों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

यह हादसा बहुत ही दुखद और भयावह है। पूरी कोशिश की जा रही है कि घायलों को सही समय पर इलाज मिले और मृतकों के परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाए।

 

Related News