23 DECMONDAY2024 6:22:55 AM
Life Style

अभी खत्म नहीं हुआ है Celebration, शादी और रिसेप्शन के बाद राजकुमार-पत्रलेखा ने रखी पायजामा पार्टी

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 21 Nov, 2021 03:42 PM
अभी खत्म नहीं हुआ है Celebration, शादी और रिसेप्शन के बाद राजकुमार-पत्रलेखा ने रखी पायजामा पार्टी

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी  सेलिब्रेशन अभी खत्म नहीं हुआ है।  चंडीगढ़ में सात फेरे लेने के बाद अब सेलिब्रेटी कपल ने दोस्तों के लिए  पायजमा पार्टी रखी।

PunjabKesari

पत्रलेखा की छोटी बहन परनालेख ने  पोस्ट वेडिंग सेरमनी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन तस्वीरों में  राज कुमार राव,  पत्रलेखा और उनके भाई अग्निश पॉल मस्ती करते नजर आ रहे हैं। 

PunjabKesari

परनालेख ने इन तस्वीराें के साथ कैप्शन में लिखा- जैसा की महान दिवंगत ऑड्रे हेपबर्न ने एक बार कहा की, जीवन इसकी तरह एक पार्टी पोशाक है। पायजामा पार्टी की रात। 

PunjabKesari
 इस पार्टी में सभी कैजुअल अंदाज में नजर आए। इस दौरान पत्रलेखा का अंदाज देखने लायक था।  चमकीले कपड़े और बालों में चेन एसेसीरीज लगाए राजकुमार कर दुल्हनिया काफी कमाल की लग रही थी। 

PunjabKesari

राजकुमार राव की खास दोस्त और फिल्म मेकर फराह खान ने भी इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर लिखा- 'एकमात्र शादी जहां मैं अपना पजामा और चप्पल पहनकर गई। 
 

Related News