22 DECSUNDAY2024 12:02:48 PM
Nari

'सास मुझे मां नहीं बनने देती...', 'दीया और बाती हम' फेम एक्ट्रेस Surbhi पति से लेने जा रही तलाक!

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 04 Jul, 2022 05:41 PM
'सास मुझे मां नहीं बनने देती...', 'दीया और बाती हम' फेम एक्ट्रेस Surbhi पति से लेने जा रही तलाक!

'दीया और बाती हम' फेम एक्ट्रेस सुरभि तिवारी अपने पति से तलाक लेने जा रही है। दरअसल, वो अपने पति और ससुरालवालों से काफी तंग आ चुकी है और इसलिए उन्होंने तलाक लेने का फैसला लिया। सुरभि ने साल 2019 में दिल्ली के पायलट और बिजनेसमैन प्रवीण के साथ शादी रचाई थी। अब हाल में ही एक इंटरव्यू में सुरभि ने बताया कि उनकी जिंदगी में भूचाल आ चुका है। शादी के बाद वो एक दिन भी खुश नहीं रही। अब उन्होंने अपने पति प्रवीण और ससुरालवालों के खिलाफ घरेलू हिंसा और डराने-धमकाने का मामला दर्ज कराया है

पति की वजह से सुरभि ने छोड़ा अपना काम

नामी वेबसाइट टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सुरभि ने अपनी शादी को लेकर कई खुलासे किए और कहा, 'शादी के कुछ समय बाद ही मुझे समझ आ गया था कि प्रवीण और मैं एक-दूसरे के लिए कम्पेटिबल नहीं हैं. प्रवीण ने मेरे साथ मुंबई जाकर रहने के लिए हां कर दी थी, लेकिन बाद में उन्होंने मना कर दिया. मैं एक्टिंग जारी रखना चाहती थी, लेकिन मैं काम नहीं कर सकती थीं, क्योंकि मैं उनके साथ रह रही थी. नतीजा ये हुआ कि मैं आर्थिक रूप से उन पर डिपेंड हो गई. इसके अलावा मैं जल्द ही अपना परिवार शुरू करना चाहती थी, लेकिन वह इसके लिए वह तैयार नहीं थे.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Surbhi Tiwari (@surbhitiwari9)

गुजारा करने के लिए एक्ट्रेस को बेचने पड़े गहने

आगे एक्ट्रेस ने बताया, 'मैंने पति प्रवीण, उनकी मां और उनकी भाभी के खिलाफ घरेलू हिंसा करने और मुझे डराने-धमकाने के लिए शिकायत दर्ज करवाई है. मेरे ससुरालवालों ने मेरा स्त्रीधन मुझे वापस नहीं दिया है. शादी के समय जो जूलरी उन्हें और मुझे मिली थी, वो भी वापस नहीं की है. मैं अपने साथ कुछ चांदी के बर्तन लाई थी, वो भी उन्होंने जब्त कर लिए. अगर मुझे ये सब मिल जाता तो मुझे गुजारा करने और मेडिकल बिल का खर्च उठाने के लिए अपने सोने के जेवर नहीं बेचने पड़ते.'

हालत से मजबूर होकर सुरभि ले जा रही तलाक

एक्ट्रेस के मुताबिक, हालत से हारकर अब वो तलाक की अर्जी डालने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, 'मैं बहुत सी चीजों को लेकर खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही हूं. इतना दुख सहने के बाद भी मैंने आपसी सहमति से प्रवीण से अलग होने का सोचा था. लेकिन प्रवीण ने मुझसे कहा कि वह मुझे तलाक नहीं देंगे और मैं इसके लिए कोर्ट जा सकती हूं. मैंने अब उन लोगों के खिलाफ कानूनी रास्ता अपनाने का फैसला किया है. मैं जल्द ही तलाक के लिए अर्जी डालूंगी.'

सुरभि की सास और ननद ने किया उनकी नाक में दम

सुरभि ने यह भी कहा कि उनकी ननद और सास ने उनका जीना हराम कर रखा था। एक्ट्रेस के मुताबिक, उनकी सास चाहती थी कि उनके फेस का फायदा उठाकर वो राजनीति में आए और इसके लिए उन्होंने चुनाव भी लड़ा लेकिन हार गई। यही नहीं उनकी ननद ने भी उनपर कई अत्याचार किए और एक बार उनका हाथ पकड़कर घर से निकालने की कोशिश की। सुरभि ने कहा कि उनके ससुरालवालो चाहते थे कि वो उनके हिसाब से रहे। एक्ट्रेस के सारे पैसे ले लिए यही नहीं उनकी सास नहीं चाहती थी कि वो कभी मां बने इसलिए उसे पति से भी दूर करती गई। सुरभि ने कहा कि मेरी सास बच्चा नहीं होने देना चाहती थीं क्योंकि उसकी भी प्रॉपर्टी में हिस्सेदारी हो जाएगी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Surbhi Tiwari (@surbhitiwari9)

सुरभि के पति ने नहीं दिया अभी तक कोई रिएक्शन

फिलहाल इस मामले में सुरभि के पति का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया। बता दें कि सुरभि साल 1997 से टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव है। उन्होंने 'कहानी घर घर की', 'शगुन' और 'अगले जनम मुझे बिटिया ही कीजो' जैसे फेमस टीवी शो में काम किया। आखिरी बार उन्हें सीरियल 'एक रिश्ता साझेदारी का' में सुरभि तिवारी को देखा गया था।
 

Related News