22 DECSUNDAY2024 9:51:11 PM
Nari

अपने ही सौतेले भाई से की थी इस एक्ट्रेस ने शादी, अब टीवी पर दिखेगी कपल की कहानी

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 12 May, 2021 03:35 PM
अपने ही सौतेले भाई से की थी इस एक्ट्रेस ने शादी, अब टीवी पर दिखेगी कपल की कहानी

भाई-बहन का रिश्ता हर रिश्ते से खास और पवित्र होता है। मगर, जब भाई ही पति बन जाए तो...सुनने में काफी अजीब लग रहा होगा लेकिन यह सच है। पाकिस्तान की एक एक्ट्रेस ने अपने ही सौतेले भाई संग शादी रचा ली थी। इस एक्ट्रेस का नाम जवेरिया अब्बासी है। वहीं अब इस एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ पर सीरियल भी बनने जा रहा है। एक्ट्रेस एक शो के दौरान खुद इस बात का खुलासा किया था। 

एक्ट्रेस ने बताया उनके एक्स पति शमून अब्बासी रिश्ते में उनके सौतेले भाई लगते थे। उनकी मां ने शमून के पिता से शादी कर ली थी। एक्ट्रेस ने बताया, 'मेरी मां और शमून के पिता साथ में नही हैं। जिस वजह से उनकी शादी में कोई दिक्कत नहीं थी।' जवेरिया कहती हैं, 'मैं किसी के मन में कोई उलझन नहीं डालना चाहती। मेरे बाकी सभी भाई-बहन एक ही माता-पिता के हैं।'

PunjabKesari

सौतेले भाई से शादी करने पर एक्ट्रेस कहती हैं, 'वो पहले इंसान थे जिनसे मुझे मन ही मन में लगाव हो गया था। यही वजह थी कि मैंने उनका हाथ थामने का फैसला किया। निकाह के पीछ हमारा इरादा परिवार तो साथ में लाना था। हमने सोचा कि हम साथ में एक ही घर में रहेंगे जो एक अच्छा विचार था और वो कामयाब भी हुआ।'

PunjabKesari 

जवेरिया अब्बासी साल 1997 में शमून अब्बासी संग शादी के बंधन में बंधी थी। मगर, दोनों की शादी ज्यादा देर नहीं चल पाई और कुछ सालों बाद वह अलग हो गए। साल 2010 में कपल ने तलाक ले लिया। जवेरिया आज आज एक सिंगल मदर है। वह कहती हैं, 'मैं अपने बच्चे के लिए कमाती हूं ताकि उसे अच्छी लाइफ दे सकूं। मुझे आदमी की जरूरत नहीं है। मेरी एक अमेजिंग बेटी है और वह काफी सुंदर है। वह पढ़ी लिखा लड़की है, काम कर रही है। मैं बहुत खुश हूं और जीवन में आप क्या चाहते हैं?' 

PunjabKesari

बता दें जवेरिया ने कई पाकिस्तानी सीरियल में काम किया है। जिनमें 'दोराहा', 'हरी-हरी चूड़ियां', 'अना', 'कठपुतली', 'हारा दिल', 'तमन्ना', 'शहनाई', 'ताना बाना' जैसे सीरियल शामिल हैं। 

Related News