21 DECSUNDAY2025 5:19:11 PM
Nari

'खतरों के खिलाड़ी' फेम एक्टर की बिल्डिंग से मिला COVID 19 पॉजिटिव शख्स , एरिया हुआ सील

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 08 Apr, 2020 03:52 PM
'खतरों के खिलाड़ी' फेम एक्टर की बिल्डिंग से मिला COVID 19 पॉजिटिव शख्स , एरिया हुआ सील

आए दिन कोरोनावायरस के मामले हमारे सामने आ रहे है कभी बॉलीवुड का कोई शख्स इसकी चपेट में आ जाता है तो कभी टीवी इंडस्ट्री का अब हाल ही में खतरों के खिलाड़ी में नजर आने वाले शिविन नारंग की बिल्डिंग को सील कर दिया गया है। दरअसल उनकी बिल्डिंग में एक शख्स कोरोना पॉजीटिव पाया गया है जिसके कारण जिस बिल्डिंग में शिवेन रहते है उस पूरी बिल्डिंग को ही सील कर दिया है। 

बेहद 2 के सेट पर हादसे का शिकार हुए ...

खबरों की माने तो जिस शख्स में कोरोना पाया गया है उसकी ट्रेवल हिस्ट्री पाई गई है जिसके कारण जब उसमें कोरोना के लक्ष्ण दिखे तो टेस्ट के बाद उनके आस पास की 6 बिल्डिंग को ही सील कर दिया गया। 

शिविन ने बताया कि, 'बिल्डिंग को कुछ दिन पहले ही सील कर दिया गया था, हमारे पास गाइडलाइंन्स को फॉलो करने के अलावा कोई चारा नहीं है। हमें जरूरी सामान खरीदने के लिए भी बाहर न जाने को कहा गया है। हमें जरूरत के सामान को ऑनलाइन ऑर्डर करने को कहा गया है.'


 
वहीं जहां शिविन रहते हैं उसी बिल्डिंग में टीवी एक्ट्रेस साक्षी तंवर भी रहती हैं लेकिन उनकी ओर से इस पर कोई खबर सामने नहीं आई है।

Related News